औरैया के बीजेपी विधायक पर लगा अवैध कब्जे का आरोप, पीड़ित की नहीं हो रही सुनवाई…

रिपोर्ट अश्वनी बाजपेई

औरैया

केंद्र सरकार व सूबे की सरकार की ऐन्टी भूमाफ़िया अभियान को पलीता लगाने में बीजेपी के सदर विधायक ने कोई कसर नही छोड़ी है।

गरीबो की जमीन पर भूमाफियाओं के अवैध कब्जे हटाते – हटाते विधायक जी ने खुद ही एक व्यापारी कृषि योग्य जमीन पर कब्जा कर मेड़बन्दी की जगह बाउंड्री वाल का निर्माण करा रहे है।

पीड़ित व्यापारी द्वारा लगातार इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की लेकिन मामला सत्ता पक्ष के विधायक का होने के कारण कोई भी अधिकारी व्यापारी की मदद नहीं कर रहा है।

औरैया

यूपी का औरैया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम समरथपुर में व्यापारी की जमीन पर बीजेपी के सदर विधायक रमेश दिवाकर ने न सिर्फ कब्जा कर लिया है बल्कि बाउंड्री वाल का निर्माण भी करा डाला।

अपनी जमीन को विधायक के द्वारा कब्जा कर लेने से आहत व्यापारी ने जनपद के उच्च अधिकारियों के चौखटों पर अपनी शिकायत की लेकिन मामला सत्ता पक्ष का होने के कारण कोई अधिकारी कार्यवाही करने से बच रहाहै.

यहां तक कि एसडीएम के आदेशानुसार अभी तक विवादित जगह की नापतौल करने भी कोई अधिकारी नही पहुचा है।

फिलहाल पीड़ित के अनुसार एसडीएम के आदेश पर जमीन की नपाई करने वाले लेखपाल व कानूनगो भी नपाई के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे है ।

आगरा की नमकीन फैक्ट्री में लगी भयानक आग, लाखों सामान जलकर राख…

सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात यह रही कि खुद एसडीएम साहब कह रहे है कि उन्हें किसी पोलिटिकल मामले में नही पड़ना है और नाही किसी पॉलिटिशियन के खिलाफ कोई कार्यवाही करेंगे।

वही इस पूरे प्रकरण में एसडीएम सदर ने जांच कर व कृषि योग्य भूमि की मेड़बन्दी कराई जाने की बात कही , व इस जमीन से सम्बंधित मुकद्दमे जो की एसडीएम कोर्ट में है चल रहा है उसकी भी जांच कर न्यायोचित कार्यवाही कर पीड़ित को न्याय देने की बात कही है।

वही इस पूरे मामले में जब विधायक जी से बात की तो उन्होंने उल्टा व्यापारी पर ही आरोप लगाना शुरू कर दिया और जनपद के अधिकारीयों पर विश्वाश जताते हुए कहा की हमने कोई कब्जा नही किया है , जनपद के अधिकारी जब भी जमीन नापेंगे व जो निर्णय करेंगे वह मुझे भी मान्य होगा।

LIVE TV