अयोध्या फैसले से पहले घरों की छत की तलाशी ले रही यूपी पुलिस, जानिए क्यों किया जा ऐसा

बदायूंः जैसे-जैसे अयोध्या मामले पर मननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले की घड़ी नज़दीक आ रही है वैसे वैसे पुलिस की मुस्तहदी और भी बढ़ती जा रही है।बदायूँ के चप्पे चप्पे पर पुलिस निगरानी कर रही है और आसामाजिक तत्वों पर शिकंजा कस रही है।

अयोध्या मामले पर फैसले को लेकर यूं तो पूर्व प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है लेकिन बदायूँ में उस दिन कोई अनहोनी घटना ना हो इसको लेकर पुलिस काफी मुस्तहिद दिखाई दे रही है।शहर के साथ साथ कस्बों में भी रोज़ाना फ्लैगमार्च किया जा रहा है जिससे लोगों के बीच सुरक्षा की भावना कायम रहे साथ ही ड्रोन कैमरों की मदद से मिश्रित आबादी वाले इलाकों की छतों की फोटोग्राफी की जा रही है।

और यह देखा जा रहा है कि कहीं कोई व्यक्ति अपनी छतों पर पत्थर या फिर कांच की बोतलें तो इकट्ठा नही कर रहा है।साथ ही पुलिस बल को दंगा नियंत्रण के लिए रोज़ ट्रेनिंग भी दी जा रही है कि अगर कोई घटना घट भी जाति है को तुरंत दंगाइयों से कैसे निपटा जाएगा।

कान्हा उपवन में हुई सैकड़ो गायों की मौत पर साधू संतो में आक्रोश, संतो ने शुरू किया प्रदर्शन

एसएसपी बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी का कहना है कि ज़िले के तमाम बॉडर सील कर सभी पर नज़र रखी जा रही है और जिन लोगों के पुराने रिकार्ड पुलिस थानों में दर्ज हैं उन्हें रेस कार्ड जारी कर चेतावनी भी दी जा रही है।जनपद में ऐसा संदेश दिया जा रहा है कि पुलिस आपकी मदद के लिए है और आप पुलिस की मदद करें।

LIVE TV