कान्हा उपवन में हुई सैकड़ो गायों की मौत पर साधू संतो में आक्रोश, संतो ने शुरू किया प्रदर्शन

REPORT-AJAY SINGH/Bareilly

बरेली के कान्हा उपवन में हुई सैकड़ो गायों की मौत के बाद अब संत समाज और गौ सेवक सड़को पर आ गए है। आज सैकड़ो साधु संतों ने अम्बेडकर पार्क में प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट तक आक्रोश मार्च निकाला।

योगी राज में हुई सैकड़ो गायों की मौत के बाद आज साधु संत अपने हाथों में गौ हत्याये बन्द करो, गौ हत्यारो को फाँसी दो, गौ हत्याओं की जांच कराओ और दोषी अफसरों को सामने लाओ के बैनर पोस्टर लेकर दामोदर पार्क से कलेक्ट्रेट पहुचे।

गायों की मौत के विरोध में संत

साधु संतो ने पहले चौकी चौराहे स्थित दामोदर पार्क पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसके बाद साधु संतों ने कलेक्ट्रेट जाकर डीएम को ज्ञापन सौपा। साधु संतों की मांग है को कान्हा उपवन में गायों की दुर्दशा हो रही है और सैकड़ो गायों की भूख से मौत हो गई है।

महंत नारदा नंद गिरी का कहना है कि गायों की मौत मामले में दोषी नगर आयुक्त के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए। उनका कहना है कि अगर ऐसा नही हुआ तो हम संत नगर निगम में घुसकर हंगामा करेंगे।

करतारपुर कॉरिडोर: पाकिस्तान सभी भारतीय श्रद्धालुओं से वसूलेगा 20 यूएस डॉलर

इतना ही नही अभी तो केवल बरेली के संत है अगर दोषी अफसरो पर कार्यवाही नही हुई तो देश भर के संत समाज बरेली आकर प्रदर्शन करेंगे।

वही आचार्य संजीव गौड़ का कहना है कि कान्हा उपवन में 200 गायों की क्षमता है लेकिन वहां पर 650 गाय रख दी गई है। जिस वजह से क्षमता से अधिक गाय रखने और गाय को भरपेट चारा नही मिलने की वजह से उनकी मौत हो गई और नगर आयुक्त ने अपने आपको बचाने के लिए निर्दोष लोगों पर एफआईआर दर्ज करवा दी।

LIVE TV