अमेठी में 25 आंगनबाड़ी केन्द्रों का हुआ कायाकल्प, गौरीगंज में भी बनेगा पहला मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र

REPORT – LOKESH TRIPATHI/AMETHI

केंद्रीय  वस्त्र एवं  महिला बाल विकास  मंत्री  व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी लगातार अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के विकास में  तत्पर रहती है जिसके जीते जागते उदाहरण के रूप में अमेठी जनपद को मिलने वाले 25 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र हैं। अमेठी सांसद के प्रयास से ही अमेठी जनपद को 25 मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र मिल सका है.

इसी क्रम में जनपद मुख्यालय गौरीगंज के दरपीपुर मौजे में पहला मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र खोला जा रहा है। जिसमे बच्चों को सीखने पढ़ाने के लिए सारी सुविधाएं भी की गयी है। बताया जा रहा है कि इसका शुभारंभ अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के कर कमलों द्वारा आगामी 28 अगस्त 2019 को किया जाएगा।

आंगनबाड़ी केंद्र

इस मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में इनॉग्रेशन करने संबंधी सभी काम चल रहा है। बाल विकास परियोजना विभाग और वेदांता नई दिल्ली के द्वारा इस बिल्डिंग को तैयार किया जा रहा है। जिसमें छोटे बच्चों को इस आंगनवाड़ी संस्था में पढ़ाया लिखाया जाएगा। इस संस्था के द्वारा नन्हे बच्चों के भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए संस्था के माध्यम से पूरी शिक्षा को प्रैक्टिकल के द्वारा सिखाया जाएगा।

सरकार तथा संस्था के सहयोग से इस स्कूल में एक टीवी भी लगाई गई है। जिसमें टीबी के माध्यम से इस छोटे बच्चों को लिखने पढ़ने की विधि बताई जाएगी। इस मॉडल स्कूल के ऊपर सोलर लाइट भी लगाई गई है।

जिससे लाइट आने जाने के कारण कोई समस्या ना हो। इस संस्था में छोटे बच्चों को ड्रेस भी मिलेगा। स्कूल में आने के बाद उनको खाने के लिए भोजन मिलेगा। मॉडल आंगनबाड़ी संस्था को सरकार की सोच के मुताबिक बनाया जा रहा है। यह पूरे उत्तर प्रदेश में सरकार के माध्यम से आंगनबाड़ी स्कूलों का कायाकल्प बदला जाएगा।

हम लोग मॉडल आंगनबाड़ी बनाते हैं जिसका नाम होता है नंद घर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के साथ हमारा एमओयू साइन हुआ है जिसके तहत हम पूरे देश में 4000 नंद घर बनाएंगे यह आप का 1000 वां नंद घर होगा इसका उद्घाटन 28 अगस्त को माननीय मंत्री स्मृति ईरानी जी के हाथों किया जाएगा यहां पर मुख्य रूप से ई लर्निंग के तहत टीवी के साथ बच्चों को पढ़ाया जाएगा.

हम लोग भोजन भी प्रोवाइड करेंगे गैस प्रोवाइड ऊपर सोलर लाइट भी लगाई गई है पूरा कैंपस चकाचक किया जाएगा जिससे बच्चों का मेंटल तथा इमोशनली डेवलपमेंट हो सके अमेठी में फिलहाल 25 आंगनबाड़ी केंद्रों को नंद घर बनाया जाएगा.

उसके बाद 25 और बनेगा इस तरह करके स्टेप बाय स्टेप काम किया जाएगा सबसे पहले यही हमारा पायलट साइड है यह हमारा हमारा हजारवां नंद घर है हम वेदांता और भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

गलियों में जलभराव से लोगों का निकलना दूभर, मलेरिया और टायफॉइड का बना बसेरा

28 तारीख को मंत्री जी आ रही हैं उन्हीं के द्वारा उन्हीं के हाथों से इस नंद घर का उद्घाटन किया जाएगा उसी की तैयारी में हम लोग लगे हुए हैं अभी तीन विभागों के द्वारा इसमें काम चल रहा है अभी तो 3 विभागों के कोलैबोरेशन से हर काम हो रहा है.

जिसमें आरसीडीएस अपना विभाग है वेदांता नई दिल्ली से आए हुए हैं तथा टाटा ट्रस्ट से लोग यहां पर आए हुए हैं इन के सहयोग से बिल्डिंग का पूरा रिनोवेशन हुआ है यहां पर टीवी भी लग गई है सोलर लाइट भी लग गई है.

सभी बच्चों को ड्रेस भी मिलेगा विशेष रूप से प्री एजुकेशन के नए कांसेप्ट पर जो सरकार की विचारधारा है जो सरकार चाह रही है उसी के मॉडल के रूप में डेवलप किया जाएगा सरकार की मंशा को पूरी तरह से यहां पर लागू किया जाएगा।

LIVE TV