
REPORT-LAV SINGH/ETAWAH
महेवा विकासखंड ग्राम पंचायत चंदपुरा की गलियों में तालाब की स्थिति बनी हुई है। यहां तक कि गांव का मुख्य रास्ता भी इससे अछूता नहीं है। हालात यह है कि गांववासियों को टाइफाइड जैसी बीमारियों का भी शिकार बन रहे हैं । लेकिन प्रशासन है कि सुध लेने का नाम नहीं ले रहा है।
गलियों के जलभराव का आलम यह है कि स्कूल जाने के लिए छोटे छोटे बच्चों को भी समस्या से दो चार होना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है इस गली से निकलना तो हमारी मजबूरी है साहब! हालात यह है कि इस गंदे पानी की वजह से ग्रामीणों के पैर तक सड़ने लगे हैं और मलेरिया टाइफाइड जैसी बीमारी से मोहल्ला वासी जूझ रहे हैं।
बारिश के कहर से सरकारी ऑफिस भी नहीं बचे, हर जगह हुआ जल भराव
ऐसा नहीं है कि अधिकारी यहां नहीं पहुंचे , वे आये और अपनी खाना-पूर्ति कर चलते बने । ग्रामीणों को मिला तो सिर्फ एक कभी पूरा न होनेवाला आश्वासन।