
बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर मुंबई स्टेडियम्स में क्रिकेट और फुटबॉल के फ्रेंडली मैच खेलते हुए नजर आते हैं। ऐसा ही एक नजारा स्टेडियम में देखने को मिला हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं रणबीर कपूर कि जो इस समय अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा समय निकालकर फुटबॉल खेलने पहुंचे।

इन दिनों रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में बिजी हैं। अपनी फिल्मों से कुछ समय निकालकर वह फुटबॉल खेलने स्टेडियम पहुंचे। अर्जुन कपूर भी रणबीर कपूर का साथ देने ग्राउंड पर पहुंचे। ग्राउंड पर पहुंचते ही अर्जुन ने रणबीर का वेलकम किया। ग्राउंड में दोनों का अलग ही स्वैग देखने को मिला। दोनों ने एक जैसा ही लुक बना रखा था।
इस देश ने 192 करोड़ रुपये खर्च कर बचाया कई पक्षियों के घोंसले को
दोनों ही स्टार ने ब्लैक टीशर्ट्स और हाफ पैंट पहनी थी। फुटबॉल मैच के दौरान दोनों अपनी पूरी टीम के साथ मैच का मजा लेते नजर आए। इसके बाद अर्जुन कपूर और रणबीर पूरी टीम के साथ सुस्ताते दिखाई दिए। मैच खेलने के बाद रणबीर अपने फैंस से भी मिले। उनको ऑटोग्राफ देने के बाद रणबीर ने सल्फी भी खिंचवाई ।
https://www.instagram.com/p/B0M5LSDBLOV/
बात करे अगर उनके वर्क फ्रंट की तो डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर के साथ आलिया भट्ट भी नज़र आयेंगी। इसके अलावा हाल ही में रणबीर डायरेक्टर लव रंजन के घर के बाहर नजर आए जहाँ उनके साथ दीपिका पादुकोण पहुंची थी। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि लव रंजन की अगली फिल्म में दीपिका और रणबीर कपूर एक साथ नजर आ सकते हैं।

वहीं अर्जुन कपूर ने पिछली फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। इसके अलावा अर्जुन के पास फिल्म ‘पानीपत’ भी हैं। इसमें संजय दत्त भी मुख्य भूमिका में होंगे ।

साथ ही साथ अर्जुन कपूर भी अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चे में हैं। पिछले दिनों अर्जुन, मलाइका अरोड़ा के साथ न्यूयॉर्क घूमने गए थे। जहाँ उन्होंने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था और आपको बता दे की मलाइका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल कर अपना रिलेशनशिप भी कन्फर्म किया था।




