इस देश ने 192 करोड़ रुपये खर्च कर बचाया कई पक्षियों के घोंसले को

आज की इस हाई-टेक दुनिया में अलग-अलग खोज और आविषकारों को हम देखते रहते हैं. दुनिया तेजी से विरास कर रही है. लेकिन कहीं न कहीं ये विकास हमारे और हमारे आस-पास के जीव-जंतू को नुकसान पहुंचा रहा है.

noise barrier

हम अपने विकास में ये भूलते जा रहे हैं कि बिना प्रकृति के हमारा जीवन यापन मुश्किल है. हांलाकि कई ऐसे देश हैं जो जीव-जंतुओं का खास ख्याल रखते हैं. इसी को देखते हुए चीन के गुआंगदोंग प्रांत के जिआंगमेन में दुनिया का पहला हाई स्पीड रेल नॉइज बैरियर तैयार किया है.

आखिर क्यों एक शख्स को लुंगी पहनना पड़ गया महंगा?

जानकारी की माने तो पूरे बैरियर की लंबाई दो किलोमीटर है और इस बैरियर को 355 किलोमीटर लंबे जिआंगमेन-झांजिआंग हाई स्पीड रेलवे ट्रैक पर बनाया है. दरअसल, इस बैरियर को तैयार करने का लक्ष्य 30,000 पक्षियों को बचाना है और रेल नॉइज बैरियर से वेटलैंड की दूरी 800 मीटर तक है. यहां एक छोटा सा टापू बना हुआ है, जहां एक विशाल बरगद का पेड़ मौजूद है, जिस पर सैकड़ों पक्षियों के घोंसले आपको देखने को मिल जाएंगे.

 

खबर है कि इस बैरियर को तैयार करने में तीन साल लगे और 192 करोड़ रुपये की लागत इसमें आई है. इस हाई स्पीड रेल नॉइज बैरियर में 42260 नॉइस एब्जॉवर्स लगाए हैं और इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह लंबे समय तक टिका रहे. वहीं तकनीकी विशेषज्ञों की मानें तो इस बैरियर की उम्र 100 साल है और इस पर चक्रवात का भी असर नहीं पड़ने वाला है.

LIVE TV