बॉक्स ऑफिस: ‘दे दे प्यार दे 2’ पहले सोमवार टेस्ट में फेल; ‘हक’ ने की इतनी कमाई

अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक कॉमेडी ‘दे दे प्यार दे 2’ ने रिलीज के 11वें दिन (सोमवार) को गिरावट का सामना किया। 135 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म अब तक भारत में 63.20 करोड़ का नेट कलेक्शन कर चुकी है, जबकि वर्ल्डवाइड 93 करोड़ से ऊपर पहुंच गई है। हालांकि, बजट रिकवर करने से अभी दूर है।

वहीं, इमरान हाशमी और यामी गौतम की ड्रामा फिल्म ‘हक’ 18 दिनों में थकावट के दौर से गुजर रही है, जिसका टोटल इंडिया नेट 19.37 करोड़ ही रह गया है। 40-42 करोड़ के बजट पर बनी यह फिल्म वर्ल्डवाइड 28.44 करोड़ पर अटक गई है।

सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, ‘दे दे प्यार दे 2’ ने रविवार को 4.35 करोड़ कमाए थे, लेकिन सोमवार को यह गिरकर 1.50 करोड़ पर सिमट गई। फिल्म ने नई रिलीज ‘मस्ती 4’ और ‘120 बहादुर’ को पीछे छोड़ दिया है, लेकिन इंटरवल के बाद की कहानी में कमजोरी के कारण दर्शक खिसक रहे हैं। फिल्म एक उम्र के फासले वाले कपल की प्यार, कॉमेडी और इमोशंस से भरी कहानी बयान करती है, जो पहले हाफ में हंसाती है लेकिन बाद में लड़खड़ा जाती है।

दूसरी ओर, ‘हक’ ने 18वें दिन मात्र 12 लाख की कमाई की। यह शाह बानो केस से प्रेरित जिग्ना वोरा की किताब ‘बानो भारत की बेटी’ पर आधारित फिक्शनल ड्रामा है। कहानी शाजिया बानो (यामी गौतम) की है, जो अब्बास खान (इमरान हाशमी) से प्यार कर शादी करती है। लेकिन अब्बास बाद में अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड से शादी कर लेता है और बच्चों के खर्च का वादा तोड़ देता है। मजबूरन शाजिया को पति के खिलाफ कोर्ट का रुख करना पड़ता है। फिल्म ने शुरुआती दिनों में वर्ड ऑफ माउथ से उम्मीद जगाई थी, लेकिन अब फ्लॉप की कगार पर है।

‘दे दे प्यार दे 2’ vs ‘हक’: तुलनात्मक कमाई (सैकनिल्क)

फिल्मरिलीज डेटबजट (करोड़)इंडिया नेट (करोड़)वर्ल्डवाइड (करोड़)सोमवार कमाई (करोड़)
दे दे प्यार दे 214 नवंबर 202513563.2093+1.50
हक7 नवंबर 202540-4219.3728.440.12

दोनों फिल्में वीकेंड पर ठीक चलीं, लेकिन सोमवार की गिरावट ने ‘दे दे प्यार दे 2’ को हिलाकर रख दिया। ‘हक’ तो पहले ही आखिरी सांसें ले रही है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ‘दे दे प्यार दे 2’ को अब ओटीटी रिलीज का इंतजार करना पड़ेगा।

LIVE TV