बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र का निधन: 89 वर्ष की आयु में मुंबई में ली अंतिम सांस, ‘शोले’ स्टार की मौत से सिनेमा जगत शोक; अंतिम संस्कार आज

भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जिन्हें ‘ही-मैन ऑफ बॉलीवुड’ के नाम से जाना जाता है, का सोमवार को 89 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया। न्यूज एजेंसी IANS की रिपोर्ट के अनुसार, वे लंबी बीमारी से जूझ रहे थे। हाल ही में मुंबई के ब्रेच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद घर पर रिकवर कर रहे थे, लेकिन उनकी हालत अचानक बिगड़ गई। उनके निधन की खबर ने बॉलीवुड और फैंस को स्तब्ध कर दिया।

धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना जिले के नसराली गांव में हुआ था। उन्होंने 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से डेब्यू किया और छह दशकों में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया। 1960 के दशक के मध्य में ‘आयी मिलन की बेला’, ‘फूल और पत्थर’ और ‘आए दिन बहार के’ जैसी फिल्मों से लोकप्रिय हुए। 1970-80 के दशक में ‘अंखें’, ‘शिकार’, ‘मेरा गाँव मेरा देश’, ‘सीता और गीता’, ‘रजा जानी’, ‘जुग्नू’, ‘यादों की बारात’, ‘दोस्त’, ‘शोले’, ‘प्रतिज्ञा’, ‘चारस’, ‘धर्म वीर’, ‘चाचा भतीजा’, ‘गुलामी’, ‘हुकूमत’, ‘आग ही आग’, ‘इलान-ए-जंग’, ‘तहलका’ जैसी ब्लॉकबस्टर दीं।

बाद के वर्षों में चरित्र भूमिकाओं में ‘अनपढ़’, ‘बंदिनी’, ‘हकीकत’, ‘अनुपमा’, ‘ममता’, ‘मझली डीडी’, ‘सत्यकाम’, ‘नया ज़माना’, ‘समाधि’, ‘रेशम की डोरी’, ‘चुपके चुपके’, ‘दिल्लगी’, ‘द बर्निंग ट्रेन’, ‘गजब’, ‘दो दीवाने’, ‘हथियार’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘लाइफ इन ए… मेट्रो’, ‘अपने’, ‘जॉनी गद्दार’, ‘यमला पगला दीवाना’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘तेरी बातों में ऐसी उलझा जिया’ में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी। उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

2012 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। वे हिंदी सिनेमा के सबसे सफल और आकर्षक सितारों में शुमार थे। उनके निधन पर अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और करण जौहर जैसे सितारों ने शोक व्यक्त किया। करण जौहर ने भावुक पोस्ट लिखी। अंतिम संस्कार मुंबई के पवन हंस शमशान घाट में आज ही किया जाएगा। वे पहली पत्नी प्रकाश कौर, बेटे सनी और बॉबी देओल, दूसरी पत्नी हेमा मालिनी तथा बेटियां ईशा और अहाना देओल को छोड़ गए।

सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें श्रद्धांजलि दी, जबकि कुछ ने हाल की अफवाहों का जिक्र किया। यह 2025 का चौथा बड़ा नुकसान है—इससे पहले पंकज धीर, सतीश शाह और असरानी का निधन हो चुका है।

LIVE TV