नशे की हालत में इंसान ने की ये हरकत, पुलिस ने कार्रवाई कर भेजा जेल…
आजकल कोई भी वीडियो या फोटो किसी भी वक्त वायरल हो जाता हैं उसमे कोई नई बात नहीं हैं। ऐसा होता भी हैं कि हमे बहुत सारी घटनाये सुनने को मिलती हैं जो इंसान को हैरान कर देती हैं। ऐसा ही एक वाक्या सामने आया हैं जहां एक इन्सान ने शराब के नशे में ऐसा काम कर दिया कि उसे जेल भेजना पड़ा।
सुनने में तो ये बहुत आम बात लग रही होगी कि शराब पीने के बाद इंसान जेल गया है तो उसने ज़रूर मार पीट कि होगी किसी के साथ। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं, ये वाक्या बहुत ही अलग है।
ब्लैकमेल हुए कानून के रखवाले, पीलीभीत के गजरौला में SI का रिश्वत लेते वीडियो हुआ था वायरल
स्पेन के इबीजा आइलैंड में एक होटल हैं जिसका नाम सा पुंटा है। जहां एक 42 वर्षीय ब्रिटिश पर्यटक गया था। वहां उसने नशे की हालत में 55 हजार रुपये की शैंपेन की बोतल ऑर्डर की और फिर खाने-पीने का भी सामान ऑर्डर किया, जिसका कुल बिल करीब 68 हजार रुपये बना। जिसके बाद उसने बिल देने से साफ मना कर दिया।
जब बिल देने की बारी आई तो उसने कहा कि उसने ये ऑर्ड गलती से दे दिया था, इसलिए वो बिल के रकम नहीं चुकाएगा। जिसके बाद होटल वालों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। 2 अगस्त को उसे अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 4 महीने जेल की सजा सुनाई। साथ ही अदालत ने यह भी कहा कि अगर आरोपी बिल की रकम चुका देता है तो वो सजा से बच सकता है।