ब्लैकमेल हुए कानून के रखवाले, पीलीभीत के गजरौला में SI का रिश्वत लेते वीडियो हुआ था वायरल

रिपोर्ट: मनाेज कुमार साेनकर/पीलीभीत

पीलीभीत में थाना गजरौला में तैनात एक si का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है ,पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आते ही si को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। और मामले की हकीकत से पर्दा उठाने के  लिये जांच co सिटी को सौंप दी, जिसकी वह जांच कर रहे है।

आखिरकार कहां से शुरू हुई इस वायरल वीडियो की पूरी कथा हम आपको बताते है, दरअसल पुलिस की माने तो थाना गजरौला क्षेत्र के गांव  की ही रहने बाली एक महिला ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ छेन्ड़छाड़ का मुकदमा लिखबाया था.

वायरल वीडियो

जिसमे आरोपी की SI ने विवेचना कर मुल्जिम को जेल भेज दिया था, छेड़छाड़ के आरोपी के भाई और उसके दो साथियों ने एस आई पर दबाव बनाने के लिए ये पूरा प्रीप्लान किया और एस आई को  रुपए देने का वीडियो बनाया,अब आगे क्या हुआ ये भी जानना बेहद जरूरी था,

इस पूरे प्रकरण की जानकारी करने के लिए हमारी टीम पीलीभीत के थाना गजरौला पहुची और si से जानकारी ली तो माजरा कुछ और ही निकलता दिखाई दिया.

इस पूरे प्रकरण पर आरोपी si कि माने तो  24 जून को उन्होंने छेड़छाड़ के एक आरोपी को जेल भेजा था उसके 4 या 5 दिन बाद तीन लोग मुझसे मिलने मेरे कमरे पर आए और मैने उनसे मानवता के नाते बैठने को कहा मैं उनसे उनके बारे में कुछ जान पाता कि तभी अचानक एक महिला का मेरे पास फ़ोन  आया कि मेरे बैंक खाते में  कुछ लेनदेन की गड़बड़ी हो गई है.

इस बात को लेकर मैं महिला की पूरी बात जानने के लिए फोन पर उससे बात कर रहा था, इसी बीच उन तीन लोगों में से एक व्यकि ने कुछ रुपए निकल कर मेरी चारपाई पर रख दिये और मेरे पैर छूने लगा.

उसकी वीडियो बना ली, फोन पर बात खत्म होने पर मैंने उनसे रुपए देने का कारण जानना चाहा तबतक उन्होंने बो रुपए उठाकर फिर अपने पास रख लिए कितने रुपए थे मुझे ये भी नही मालूम है।

राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर की प्रेस क्लब में वार्ता

लेकिन हमें यह जानना था कि आखिर ये वीडियो वायरल कैसे हुआ और इसके पीछे क्या कारण था इसके लिए हमने आरोपी si से एक-एक कर स्टेप वाई स्टेप जानकारी  लेना चाही  तो उन्होंने बताया कि वीडियो बनने के कुछ दिन बाद मेरे पास एक हरपाल सिंह नाम के ब्लैकमेलर का फ़ोन आया कि मुझे आपसे एक जरूरी बात करनी है  जिस कारण आपसे मुझे मिलना है।

LIVE TV