चीन के ताइपे से धमाके की खबर है। यहां एक रेलवेे स्टेशन पर यह ब्लास्ट हुआ है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस धमाके में कई लोग घायल हुए हैं। घटनास्थल से धुआं निकल रहा है। फिलहाल मरने वालो की संख्या सामने नहीं आई है। यह भी साफ नहीं हुआ है यह आतंकी हमला है या नहीं।
यह भी पढ़ें : अब डेमू ट्रेन का सफ़र भी आरामदायक, लगेंगे एसी कोच
#FLASH Loud explosion at train station In Taipei (Taiwan); many injuries reported after explosion on a commuter train.
— ANI (@ANI) July 7, 2016
इससे पहले आज सुबह बांग्लादेश के किशोरगंज जिले में शोलाकिया मैदान में ईद की नमाज शुरू होने से पहले हुए बम विस्फोट में हमलावर सहित चार लोगों की जान चली गई थी। दर्जनभर लोग घायल भी हुए थे। यह हमला किशोरगंज जिले के शोलाकिया मैदान में ईद की नमाज के लिए जुटी भीड़ की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर किया गया था।
यह भी पढ़ें : शिवराज के रिश्तेदारों ने फर्जी तरीके से भूखंड हड़पे : कांग्रेस