अब डेमू ट्रेन का सफ़र भी आरामदायक, लगेंगे एसी कोच

डेमू ट्रेननई दिल्ली| भारतीय रेल ने अपनी (डीजल-इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) डेमू ट्रेन के लिए पहला वातानुकूलित कोच तैयार किया है। गुरुवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “भारतीय रेल की चेन्नई स्थित इंटिग्रल कोच फैक्टरी (आईसीएफ) ने पहली बार एसी कोच तैयार किया गया है।”

डेमू ट्रेन में रहेंगे दो एसी कोच

कहा गया है कि मौजूदा आठ डिब्बे वाली डेमू ट्रेनों में नए बने इस तरह के दो एसी कोच रहेंगे।

रेलमंत्री ने घोषणा की थी कि जल्द ही इस तरह की डेमू ट्रेनें यात्रियों की सेवा के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी।

इसमें कहा गया है कि आईसीएफ डेमू ट्रेनों की चार सेट निकालने की योजना बना रही है। प्रत्येक में दो एसी कोच होंगे।

एसी कोचों में कुल 73 यात्रियों के बैठने की सुविधा रहेगी। इसमें चार-चार आरामदायक गद्दीदार कुर्सियां लगाई गई हैं।

बताया गया है कि इन एसी कोच की आंतरिक साज सज्जा वैसी ही हैं, जैसी इंटरसिटी एसी एक्सप्रेस ट्रेन की कोच की है।

ये सभी एसी कोच पर्यावरण के अनुकूल बायो टॉयलेट से लैस हैं।

भारतीय रेल अभी तीन तरह की डेमू ट्रेन संचालित करती है। इनमें 700 अश्वशक्ति के छह कोच, आठ कोच 1400 अश्वशक्ति के साथ और 10 कोच 1600 अश्वशक्ति के साथ।

LIVE TV