आगरा में दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग: शिक्षिका से लूटी गले की चेन, बाइक सवार बदमाश फरार; सीसीटीवी से तलाश तेज

आगरा में शुक्रवार सुबह एक शिक्षिका के साथ दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की घटना ने इलाके में दहशत फैला दी। पालीवाल पार्क से विश्वविद्यालय जाने वाले रास्ते पर पैदल जा रही सहायक अध्यापिका रेशमा यादव के गले से बाइक सवार एक बदमाश ने सोने की चेन झपट ली।

रेशमा ने शोर मचाकर उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाश बाइक पर सवार साथी के साथ फरार हो गया। हरीपर्वत थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

घटना सुबह करीब 8 बजे पालीवाल पार्क से विश्वविद्यालय मार्ग पर हुई। केके नगर निवासी रेशमा यादव विजय नगर स्थित मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापिका हैं। वे अपनी साथी अध्यापिका के साथ कॉलेज जा रही थीं। जोंस पुस्तकालय के पास उनके पीछे एक युवक पैदल चल रहा था, जबकि एक अन्य बाइक पर था। अचानक युवक ने रेशमा के गले की चेन झपट ली और धक्का देकर भागने लगा। रेशमा ने चिल्लाते हुए पीछा किया, लेकिन बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों में दो युवक बाइक पर दिखाई दे रहे हैं। उनकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। घटना के बाद पार्क में टहलने वाले सैकड़ों लोगों में दहशत फैल गई है। पार्क में पुलिस चौकी होने के बावजूद वारदात होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। स्थानीय लोग गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

LIVE TV