डीएम और एसएसपी ने जेल का किया औचक निरक्षण, दिए ये निर्देश

रिपोर्ट-सैय्यद अबू तलहा

लखनऊ- यूपी की जेलों में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा आज ज़िला कारागार, नारी बंदी निकेतन और आदर्श कारागार लखनऊ का औचक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया फिलहाल निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितताएं नहीं पाई गई तो वही इस निरीक्षण में जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी आपूर्ति, वरिष्ठ अधीक्षक ज़िला कारागार, उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज व अन्य अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहे। जिलाधिकारी द्वारा तीन टीम बना कर पूरे जेल परिसर का निरीक्षण किया।

सभी बैरकों की गहन तलाशी ली गई। साथ ही अस्पताल, रसोईघर और मुलाकात घर का भी निरीक्षण किया गया। ज़िला कारागार के लिए निर्देश दिया गया कि वहाँ की सफाई व्यवस्था को और चुस्त-दूरूस्त किया जाए और कूड़ा निस्तारण के लिए नगर पंचायत से समन्वय स्थापित कर के उचित व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए।

बिना हेलमेट चालन कटने पर दो युवकों ने किया जमकर हंगाम, एआरटीओ से पूछे ये सवाल

साथ ही उक्त सभी स्थलों के लिये निर्देश दिया गया सभी स्थलों पर प्लास्टिक को पूर्णता प्रतिबंधित किया जाए, परिसर के अंदर और परिसर के बाहर भी इसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए वही खाना गुडवत्तापूर्ण और अच्छा पाया गया। निरीक्षण में कोई अनियमितता सामने नही आई।

LIVE TV