नहीं थम रहा ट्रिपल तलाक, पीड़ित महिला ने PM मोदी से लगाई इन्साफ की गुहार
रिपोर्ट- ब्रजेन्द्र राजपूत
महोबा। तीन तलाक के कड़े कानून के बाद भी तीन तलाक के मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं। जली रोटी पर तीन तलाक देने के बाद एक बार फिर महोबा में दहेज में 5 लाख न मिलने के खातिर एक शौहर ने व्हाट्सएप पर अपनी पत्नी को तीन तलाक का फरमान भेजा है।
तलाक का मेसेज पढ़ने के बाद हैरान महिला ने देश के पीएम और प्रदेश के सीएम से न्याय की गुहार लगाई है। तलाक तलाक तलाक किसी भी मुस्लिम महिला की ज़िंदगी बर्बाद करने के लिए काफी है।
बुंदेलखंड के महोबा में तीन तलाक के मामले लगातार सामने आ रहे है। अबकी बार विवाहिता को मोबाइल वाट्सअप पर तीन तलाक कहकर ज़िंदगी को बर्बाद किया है।
मामला महोबा जिले के समदनगर में रहने वाली 40 वर्षीय सहना नवाज से जुड़ा है। निकाह के एक वर्ष बाद से ही हमीदिया इस्लामिया के प्रबंधक मुहम्मद नईम दहेज की मांग पर आमादा हो गए थे।
परिवार वालों द्वारा तमाम सुलह समझौते कराने के बाद भी नईम बाज नही आया था। दहेज की माँग पूरी करने के लिए सरकार से सहायता प्राप्त मदरसा प्रबंधक होने के नाते नईम ने सहना नवाज के परिवार वालो के सरकारी दस्तावेज इकट्ठे कर फर्जी अध्यापक की नियुक्ति के नाम पर लाखों रुपये डकार लिये।
करीब तीन वर्ष बाद दहेज के दानवरूपी नईम ने एक बार फिर सहना के परिजनों से 5 लाख के रुपयों की मांग की थी। माँग पूरी न होने पर नईम ने सहना की बेहरमी से पिटाई कर दी और घर से निकाल दिया।
यह वाकया यहीं नहीं थमा। नईम ने सहना के दो बच्चों को छीनकर बीती रात व्हाट्सएप पर अपने विद्यालय के लेटरपेड पर तलाक तलाक तलाक लिखकर सहना की जिंदगी तबाह कर दी है।
अब सहना पीएम मोदी और सीएम योगी से न्याय की उम्मीद लगाकर बैठी है। और अपने पति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग कर रही है।
सहना नवाज और उसका भाई एरच हासमी बताते है कि नईम लगातर उनसे दहेज़ की मांग करता था। साथ ही उसका किसी महिला से नाजायज समबन्ध भी है, जिसके चलते उसने हँसता खेलता परिवार तीन तलाक कहकर बर्बाद कर दिया।उसे उसके बच्चों से दूर कर दिया है और घर से भी भगा दिया। अब वो अपना सर छुपाने के लिए मायके के सहारे है।
राम मंदिर निर्माण तय! नहीं यकीन तो इस रैली के बारे में विस्तार से जान लें
पीड़िता ने अपने भाई के साथ महिला थाने में न्याय की गुहार लगाई है। महिला थाना प्रभारी रचना राजपूत बताती है कि महोबा शहर कोतवाली के समदनगर में रहने वाली सहना नवाज ने अपने पति के खिलाफ एक शिकायती पत्र दिया है। जिसमे दहेज में 5 लाख की माँग और मारपीट का उल्लेख किया गया है।
सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाती यह खबर, क्योंकि एक मौत से फर्क नहीं पड़ता साहब!
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जाँच की जाएग साथ ही गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।