सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाती यह खबर, क्योंकि एक मौत से फर्क नहीं पड़ता साहब!
रिपोर्ट- अक्षय कुमार शर्मा
बहराइच। सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की चाहे जितनी भी कवायद और दावे कर ले। लेकिन धरातल पर स्थित बिलकुल उलट है.
बहराइच में झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से एक किशोरी की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने और अनर्गल तरीके से इलाज करने का आरोप लगाया है।
मृतका का परिजन झोला छाप डाक्टर को मौत का जिम्मेदार ठहरा रहे है। मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए।के। पांडे ने रटा-रटाया बयान देते हुए प्रकरण की जांच करा कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।
मूर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमृतपुर के मजरा धनिया निवासी 17 वर्षीय रेखा पुत्री सुदीप को पिछले कई दिनों से बुखार था। इलाज के लिए वह पास के झोलाछाप डॉक्टर बंगाली के पास ले गए।
डॉ। बंगाली ने उसे एक इंजेक्शन लगाया उसके बाद उसके मुंह से झाग निकलने लगा। वह बदहवास हो गयी। डॉक्टर ने उसे ग्लूकोज चढ़ाया लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ।
आनन-फानन में बंगाली डॉक्टर ने उसे सरकारी अस्पताल रेफर किया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में रेखा की मौत हो गई। रेखा के पिता और भाई ने आरोप लगाया है कि झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से उसकी मौत हुई है।
इस बारे में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार पांडे से बात की गई, तो उनका कहना है कि ऐसे मामलों में प्रथम दृष्टया जांच कराई जाती है।
जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में भी जांच कराई जाएगी। यदि आरोपी दोषी पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
झोलाछाप डॉक्टरों की ओर से इस प्रकार का गलत इलाज की शिकायतें पिछले कई महीनों से लगातार आ रही। स्वास्थ्य विभाग ऐसे मामलों में जांच का आश्वासन देता रहा है।
पटना का सेंट माइकल स्कूल कभी अनाथालय हुआ करता था, आज चमक गयी किस्मत
लेकिन कार्यवाही के नाम पर अब तक कुछ नहीं हो पा रहा है। पीड़ित परिवार का सीधा आरोप है कि रेखा मामूली बुखार से पीड़ित थी।
राममंदिर सिर्फ संघ की नहीं, भारत की जरूरत: आरएसएस प्रचारक
गलत इंजेक्शन के कारण उसकी मौत हुई है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा पुलिस से इस मामले में न्याय की गुहार की है। पुलिस नें शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्ट के लिये भेज दिया है।