वाशिंगटन। अभिव्यक्ति और विचार रखने की आजादी पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिवेदक डेविड काये ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इंटरनेट पर गलत सूचनाओं के ‘सबसे खराब दोषी (परपेट्रेटर)’ हैं।
काये ने बुधवार को डिजिटल राइट्स मॉनीटर वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में कहा, “जब दुष्प्रचार की बात आती है तो सरकारें वास्तविक अपराधी होती हैं.. मेरे देश में, अमेरिका में, फर्जी सूचनाओं को देने के सबसे खराब दोषी अमेरिका के राष्ट्रपति हैं।”
प्रतिवेदक ने कहा, “सरकारों की तरफ से फैलने वाले फर्जी समाचार की समस्याओं को पत्रकारों को कवर करना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “गुगल, फेसबुक, ट्विटर जैसे मंच दुष्प्रचार (बॉट, विदेशी हस्तक्षेप) के विरुद्ध वृहत पैमाने पर लड़ाई में मदद कर सकते हैं, लेकिन उन्हें कंटेंट नहीं हटाना चाहिए।”
मेघालय के खदान में कोल इंडिया बचाएगी श्रमिकों की जान
काये के अनुसार, मंचों को कंटेंट पर नियंत्रण स्थापित करने के बदले स्पैम और बॉट खाते को कम करने पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए। यहां तक की बॉट्स ‘पेचीदा’ होती है ,क्योंकि अच्छे और बुरे बॉट्स होते हैं’।
ट्रंप ने कई बार अमेरिकी मीडिया को ‘लोगों का दुश्मन’ करार दिया है और ‘फर्जी समाचार’ फैलाने के लिए कई प्रतिष्ठानों की आलोचना की है।