गोंडा के एक गांव में दो गुटों में इतनी सी बात पर सांप्रदायिक हिंसा, चार लोग घायल

गोंडा जिले की कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम बसेरिया के मजरा पठान पुरवा गांव में दो सगे भाइयों के बीच हुए विवाद को सुलझाने को लेकर दो पक्षों की मारपीट ने सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया। देखते ही देखते एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों पर हमला बोल दिया। जिसमें चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।

सांप्रदायिक हिंसा

घायलों को करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हालत गम्भीर देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं एक पक्ष ने अपना बचाव करने के लिए गैर रिहायशी छप्परों में आग लगा दी। घटना की सूचना पूरे गांव में फैलते ही मौके पर जबरदस्त तनाव पैदा हो गया।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया और घायलों को अस्पताल भिजवाया। मौके पर स्थिति को भांपते हुए पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने स्वयं पहुंचकर पूरी घटना की जांच की।

30 सितंबर को नए जिला अस्पताल का होगा उद्घाटन, एमएलए ने दिया आदेश

एहतियातन जिले के करीब एक दर्जन थानाध्यक्षों को पुलिस फोर्स तथा तीन सीओ करनैलगंज, सदर व तरबगंज एवं अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा को भी मौके पर तैनात किया गया। इसके साथ-साथ एक प्लाटून पीएसी को भी गांव में तैनात कर दिया गया है।

घायलों में मनोज कुमार पुत्र गंगाराम दुबे ग्राम बसेरिया, राकेश सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह मोहम्मदपुर गड़वार, ननके पुत्र भगवान दीन पठान पुरवा बसेरिया और अजय दुबे ग्राम बसेरिया दुबे पुरवा शामिल हैं।

LIVE TV