नहीं मिले पैसे तो इस पाकिस्तानी सिंगर ने रद कर दिया अपना शो
गुड़गांव| फेमस पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम पेमेंट न मिलने के कारण गुड़गांव के म्यूजिक फंक्शन में परफॉर्म नहीं करेंगे।
आतिफ शनिवार को यहां लेजर वैली में परफॉरमेंस देने वाले थे।
यह भी पढ़ें; अब छोटे परदे पर अरिजीत से श्रद्धा कहेंगी बस तुम ही हो
लेकिन उनके ऑफिसियल फेसबुक पेज पर उनका प्रोग्राम कैंसिल होने की जानकारी दी गई है।
यह भी पढ़ें; बॉलीवुड सितारों ने कहा, जय कन्हैया लाल की
आतिफ असलम के फैंस के लिए संदेश
इस पोस्ट में लिखा है, “यह दुख की बात है कि हम 27 अगस्त 2016 को लेजर वैली हुडा ग्राउंड में होने वाले प्रोग्राम का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि आयोजक ने समय पर पेमेंट नहीं किया है।”
पोस्ट में आतिफ के फैंस से टिकट खरीदने के प्रति सतर्क रहने का अनुरोध किया गया है।
इसमें लिखा गया है, “फैंस से अनुरोध करते हैं कि कार्यक्रम के लिए टिकट न खरीदें और भविष्य में इस कंपनी के म्यूजिक फंक्शन से सावधान रहें।”
असलम (32) ने 2005 की फिल्म ‘जहर’ के ‘वो लम्हे’ गाने के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई हिट गाने दिए।