बॉलीवुड सितारों ने कहा, जय कन्हैया लाल की
मुंबई| देश में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम के बीच गुरुवार को लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर समेत कई बॉलीवुड सितारों ने भी ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को जन्माष्टमी की बधाई दी।
बॉलीवुड की हस्तियों के कुछ ट्वीट इस प्रकार हैं :
यह भी पढ़ें; अब सुषमा स्वराज का शाहरुख- आमिर पर हमला, दे दी बड़ी सीख
बॉलीवुड सितारों का ट्वीट
लता मंगेशकर : शुभकामनाएं। आप सभी को जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बधाई। जय कन्हैया लाल की।
अमिताभ बच्चन : सभी को जन्माष्टमी की बधाई।
ऋषि कपूर: आप सभी को जन्माष्टमी की बधाई
यह भी पढ़ें; अब छोटे परदे पर अरिजीत से श्रद्धा कहेंगी बस तुम ही हो
अनपुम खेर : सभी को जन्माष्टमी की बधाई। हमेशा प्यार, शांति और खुशियां बनी रहें। जय श्री कृष्णा।
हेमा मालिनी : भगवान हमारी जिंदगी में खुशियां लाए। जन्माष्टमी की बधाई ।
मधुर भंडारकर : भगवान कृष्ण आप सभी की चिंताएं हर लें और इस जन्माष्टमी के अवसर पर आप सभी को प्यार और शांति प्रदान करें। जन्माष्टमी की बधाई।
विक्रम भट्ट : आप सभी को जन्माष्टमी की बधाई। नंद घेर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की।