मैनेंं तो नाचने वाली को सांसद बनाया

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के महासचिव आजम खां अक्‍सर अपने किसी न किसी बयान की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। इस बार भी वे अपने एक फोटो के वायरल होने से चर्चा में आ गये हैं।

आजम

मानव तस्करी के मामले में मुरादाबाद से गिरफ्तार आफाक बाकरी के साथ फोटो वायरल होने से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खां बेहद तिलमिलाए हैं। रामपुर में कल अपने बेटे के साथ जनसभा में आजम खां मीडिया पर जमकर बरसे और सभी की ईंट से ईंट बजाने की धमकी भी दी। इस दौरान आजम खां ने मीडिया से कहा कि मैंने तो नाचने वाली को भी सांसद बनाया है, उसके साथ भी मेरी फोटो छापो।

यह भी पढें :- मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अपने समुदाय का सबसे बड़ा दुश्मन

समाजवादी पार्टी के बेहद फायरब्रांड तथा कद्दावर नेता और अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खां का एक फोटो मीडिया में आया है। इस फोटो में वह सेक्स रैकेट के सरगना आफाक बाकरी के साथ खड़े हैं।

जिस पर आजम खां बेहद भड़के हैं और मीडिया पर बरसते-बरसते अपशब्द भी बोल गए। अगर अखबार को चलाने के लिए अय्याशी का रास्ता इख्तियार किया गया तो अखबारों के खिलाफ हमारी खुली जंग होगी।

आजम खां ने कल रामपुर के स्वार तहसील में ऐसा बयान दिया, जिसकी जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता है।

यह भी पढें :- चाहे बुआ हों या भतीजा किसी को भी नहींं बख्‍शेगी भाजपा सरकार

स्वार तहसील में जनसभा में बौखलाए आजम खां ने मीडिया पर जोरदार हमला बोला। दिल्ली के सेक्स रैकेट के सरगना आफाक बाकरी के साथ तस्वीरें वायरल होने से खफा आजम खां ने कहा कि हम सियासतदारों के साथ तो संत भी खड़ा होगा, सूफी भी खड़ा होगा।

आजम खां ने कहा कि हमारे साथ वेश्या और दलाल भी खड़े हो सकते हैं। आजम इतने पर ही नहीं रूके। इशारों-इशारों में रामपुर से सांसद रही जया प्रदा को भी अपने बयान में लपेट लिया। आजम ने बिना नाम लिए कहा कि हमने तो नाचने वाली को भी सांसद बना दिया अगर छापना ही है तो उनके साथ भी हमारा फोटो छापो

संघ पर हमला बोलते हुए आजम ने कहा कि चुटकीभर आरएसएस के लोग गुजरात तो कर सकते हैं, मुजफ्फरनगर तो कर सकते हैं, दादरी तो कर सकते हैं, लेकिन मोहब्बत का पैगाम नहीं दे सकते, ये हमारा जिगरा है कि हमारे पास वक्त न होने के बावजूद हम सारा काम छोड़ कर लखनऊ से रामपुर एक आरएसएस कार्यकर्ता की बीबी से राखी बंधवाने के लिए आये।

LIVE TV