अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने करवायी थी पति की हत्या , पुलिस ने किया खुलासा !

रिपोर्ट – रवि पाण्डेय

सोनभद्र: एक पत्नी ने अपने अवैध सम्बन्ध के बीच रोड़ा बन रहे पति को प्रेमी भांजे के साथ मिल कर हत्या को अंजाम दे डाला ।
पत्नी और भांजे के बीच चल रहे अवैध सम्बन्ध की जानकारी होने पर पति के द्वारा सबको बताने की धमकी को पत्नी ने गम्भीरता से लिया और प्रेमी भांजे और उसके दोस्त के साथ मिल पति की हत्या करा दी |

जिसका खुलासा आज पुलिस ने किया। इस हत्या का खुलासा करते हुए उप पुलिस अधीक्षक सिटी ने बताया कि 25 फरवरी को अहरौरा थाना इलाके के हनुमान पहाड़ी पर अज्ञात सिर कटी लाश मिली थी जिसके सम्बन्ध में मृतक की माँ के तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था|

जिसके अनावरण में यह तथ्य सामने आया कि मृतक सन्तोष की पत्नी ने ही अपने प्रेमी भांजे के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। जिसमे मृतक की पत्नी और प्रेमी भांजे को गिरफ्तार किया गया है।

सोनभद्र पुलिस द्वारा जिस घटना का आज खुलासा किया गया का यह था मामला 21 फरवरी 2019 को रावर्ट्सगंज कोतवाली के बिच्छी गांव से एक युवक संतोष कुमार पटेल लापता हो गया जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने 23 फरवरी को दर्ज करायी थी |

आखिर क्यों इस भालू को हुई उम्रकैद की सजा, जानकर छलक जायेंगे आंसू

वहीं मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के अहरौरा घाटी में युवक का शव 25 फरवरी 2019 की रात्रि में हनुमान मंदिर अरोरा घाटी में मिला जिसका थाने पर मुकदमा दर्ज हुआ था काफी मशक्कत के बाद रावर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने 1 महीने बाद 17 मार्च को मामले की हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी।

जिसकी जांच में यह बात सामने आई कि मृतक सन्तोष की पत्नी किरन ने योजना के मुताबिक 21 फरवरी को सन्तोष को सब्जी लेने रावर्ट्सगंज भेजा जहां उसे उसका भांजा मोनू पटेल अपने दोस्त संग मिल जाता है और सभी साथ मे शराब पीते हैं | सन्तोष को अधिक शराब पिला कर मिर्जापुर के अहरौरा थाना इलाके के हनुमान पहाड़ी में हत्या करके फेंक देते हैं |

प्रेसवार्ता में उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 25 फरवरी को अहरौरा थाना इलाके के हनुमान पहाड़ी पर अज्ञात सिर कटी लाश मिली थी जिसके सम्बन्ध में मृतक की माँ के तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था|

जिसके अनावरण में यह तथ्य सामने आया कि मृतक सन्तोष की पत्नी ने ही अपने प्रेमी भांजे के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। जिसमे मृतक की पत्नी किरन पटेल और प्रेमी भांजे प्रभात प्रियदर्शी उर्फ मोनू पटेल को गिरफ्तार किया गया है।

LIVE TV