बहू और बेटी के बाद देखिए संस्कारी माँ का हॉट अवतार
मुंबई : टेलीविज़न की संस्कारी बहू और बेटी का हॉट लुक तो आप सभी ने देखा होगा लेकिन अब आप सीरियल में माँ का किरदार करने वाली एक्ट्रेस का बोल्ड अवतार देखकर दंग रह जाएंगे. टीवी की यह संस्कारी माँ अब हॉट बन गई हैं. ये टीवी एक्ट्रेस हैं स्नेहा वाघ.
जिन्होंने ‘एक वीर की अरदास वीरा’ में रणवीर और वीरा की मां को रोल निभाया था.
यह भी पढ़ें; मैडम तुसाद म्यूजियम में शर्टलेस हुए जस्टिन बीबर
सीरियल में रतनजीत कौर का किरदार निभाया था.
स्नेहा वाघ का फोटोशूट
बीते दिनों स्नेहा ने सिंगर कनुष चावला के नए म्यूजिक वीडियो के लिए यह फोटो शूट कराया था.
यह भी पढ़ें; आपकी दुआ से ही ये दस रावण कभी नहीं मरेंगे
इस फोटोशूट में स्नेह ने गोल्डन कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी है. जिसमें वह ग्लैमरस लग रही हैं.
वीरा के बाद स्नेहा छोटे पर्दे से गायब हो गईं. लेकिन अब वह इस नए अंदाज में वापसी करेंगी ऐसा किसी ने भी सोचा नहीं होगा.
स्नेहा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र से ही कर दी थी.
मराठी थिएटर के बाद टीवी शो ‘अधूरी एक कहानी’ और ‘ज्योति’ में नजर आई थीं.