आपकी दुआ से ही ये दस रावण कभी नहीं मरेंगे

बॉलीवुड के रावणमुंबई : रावण के अंत को भला कौन भूल सकता है. वो रावण ही तो था, जिसने बताया कि बुराई का अंत अच्छाई से होता है. रामायण के इस विलेन ने हम सभी की जिंदगी पर गहरी छाप छोड़ी है. जब भी हम झूठ बोलते हैं, तो मन के एक कोने में रावण के पैदा होने का अहसास हो जाता है. कुछ ऐसे ही हमारे बॉलीवुड के रावण भी हैं. एक्टर कहिए या विलेन, इनकी अदाकारी में झूठ, धोखा और दगाबाजी सब दिखती है. कुछ ऐसी ही पहचान हमने भी तो रावण की बनाई है. लेकिन बॉलीवुड के इन दस रावणों को चाहने वाले लाखों लोग हैं, जो नहीं चाहते कि इनका कभी अंत हो. दशहरे के खास मौके पर लाइव टुडे जर्नलिस्ट शिखा लोधी बता रही हैं बॉलीवुड के दस खास रावणों की कहानी:-

बॉलीवुड के रावण की लिस्ट

बॉलीवुड के रावणबॉलीवुड के फेमस विलेन की लिस्ट में प्राण का नाम सबसे ऊपर है. प्राण ने अपनी एक्टिंग के दम पर हीरो के सामने नजरअंदाज किए जाने विलेन के रोल में भी जान फूंक दी. प्रान कई फिल्मों में विलेन बने. मधुमति, जंजीर और जिस देश में गंगा बहती जैसी फिल्मों में बेहतरीन रोल किया था.

बॉलीवुड के रावणगब्बर सिंह यानी अमजद खान आप सभी को याद होंगे. फिल्म शोले हीरो के साथ विलेन के अच्छे काम की वजह से भी जानी जाती है. अमजद ने इस फिल्म में पहली बार विलेन का किरदार निभाया था. शोले, सुहाग मिस्टर नटवरलाल और हिम्मतवाला में भी विलेन बनकर ऑडियंस को एंटरटेन किया.

बॉलीवुड के रावणअमरीश पुरी की जानदार आवाज की वजह से वह विलेन के कैरेक्टर को बखूबी निभाते थे. ‘मोगेम्बो खुश हुआ… डायलॉग आज भी इनकी याद को ताजा करता है. मिस्टर इंडिया, घायल, राम लखन, दामिनी और मेरी जंग इनकी एक विलेन के तौर पर हिट फिल्में हैं.

बॉलीवुड के रावणप्रेम चोपड़ा की डायलॉग बोलने की स्टाइल और बॉडी लैंग्वेज ने ही उन्हें बॉलीवुड का प्रेम विलेन बनाया था. प्रेम के बुरे कैरेक्टर का शानदार डायलॉग ‘प्रेम नाम है मेरा प्रेम चोपड़ा’ बहुत ही फेमस है. क्रांति, बॉबी, सौतन, राजा बाबू, कटी पतंग और दूध का कर्ज जैसी फिल्मों में काम किया है.

बॉलीवुड के रावणशक्ति कपूर को किसी भी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं. शक्ति तो इस रोल के लिए ही जन्मे थे. शक्ति ने चालबाज, गुंडा, मैं अनाड़ी तू खिलाड़ी और आँखें में विलेन बनकर एक्ट्रेस को बहुत परेशान किया.

बॉलीवुड के रावणबॉलीवुड के बैडमैन गुलशन ग्रोवर ने भी कई फिल्मों में विलेन का  किरदार निभाया है. राम लखन,16 दिसंबर, मोहरा, हेराफेरी, क्रिमनल, और खिलाड़ियों का खिलाड़ी में यादगार रोल किया.

बॉलीवुड के रावणअजीत को हम सभी लॉयन के नाम से जानते हैं. यह भी इंडस्ट्री के जाने माने विलेन में से एक हैं. आतिश, कालीचरन, चरस और पराया धन में विलेन की भूमिका निभाई.

बॉलीवुड के रावणअनुपम खेर ने कई तरह के किरदारों को फिल्मों में जिया है. उन किरदारों में विलेन का रोल भी किया है. कर्मा, रूप की रानी, चोरों का राजा और कहो न प्यार है जैसी फिल्मों में विलेन बनकर आ चुके हैं.

बॉलीवुड के रावणडैनी बॉलीवुड के स्टाइलिस्ट विलेन में से एक हैं. विलेन के रोल में डैनी के कानंचा चीना और कात्या फेमस कैरेक्टर हैं. अग्निपथ, घातक, क्रांतिवीर और हम जैसी फिल्मों में विलेन बने.

बॉलीवुड के रावणपरेश रावल अब तो कॉमेडी करते नजर आते हैं लेकिन इससे पहले वह बॉलीवुड के टॉप विलेन की लिस्ट में थे. राम लखन, दामिनी, स्वर्ग, दिलवाले और अंदाज अपना अपना में यह रोल बखूबी निभाया था.

LIVE TV