रजनीकांत को कसीनो में देख बौखलाए स्वामी, कहा- इस काबिल ही नहीं
मुंबई : रजनीकान्त के राजनीति में आने की खबरों से ही राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की नींदे उड़ गई हैं. शायद इसीलिए उन्होंने थलाइवा को निशाना बनाते हुए ट्विटर पर उनकी एक तस्वीर शेयर की है. सुब्रमण्यम का ये ट्वीट रजनीकांत के फैंस को रास नहीं आएगा.
सुब्रमण्यम का कहना है कि इस तस्वीर में रजनीकांत जुआ खेल रहे हैं और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को उनकी संपत्ति की जांच करनी चाहिए.
स्वामी ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘वॉव! आरके420 अपनी सेहत में सुधार के लिए यूएस कसीनो में जुआ खेल रहे हैं. ईडी को जांच करनी चाहिए उनके $$ कहां से आ रहे हैं.’
यह भी पढ़ें : रजनीकांत का अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
बीते दिनों रजनीकांत अपनी फिल्म काला की शूटिंग में बिजी थें. शूटिंग खत्म करने के बाद रजनीकांत अमेरिका रूटीन चेकअप के लिए गए थे. उनके साथ बेटी ऐशवर्या भी हैं.
बीते दिनों स्वामी ने रजनीकांत के राजनीति में शामिल होने के इरादों पर संदेह जताते हुए कहा था कि अभिनेताओं के राजनीति में आने की वजह से ही तमिलनाडु की राजनीति बर्बाद हो गई है.
यह भी पढ़ें : रामू ने सरेआम अनुराग को चूमा, कहा- सेक्सी लड़की के होठों से बेहतर
रजनीकांत काले धन के प्रति अतिसंवेदनशील हैं, क्योंकि उनके खुद के खाते विदेशी बैंकों में हैं. इस वजह से तमिलनाडु भ्रष्ट राज्यों में से एक बन गया है.’
बीते दिनों रजनीकांत की फिल्म काबिल रिलीज हुई थी. इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
Wow! RK 420 in a US Casino gambling to improve his health!! ED must find out from where his $$ came from. pic.twitter.com/4UeUgg9yNN
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 5, 2017
https://www.youtube.com/watch?time_continue=3&v=GK66pZhT7ck