सीसीटीवी में कैद हुई लाइव फायरिंग, 2 लोगों पर हमला करके बदमाश फरार

Report:- Amit Bhargava/Mathura

मथुरा के थाना बलदेव इलाके में आज उस समय सनसनी फैल गई जब मथुरा के रहने वाले रजत पांडे मथुरा को बलदेव इलाके में 2 लोगों ने हमला करते हुए गोली मार दी और फायरिंग करते हुए बदमाश फरार हो गए. पूरी फायरिंग करने की घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गयी.

फायरिंग

घटना की जानकारी रजत ने अपने परिजनों के साथ साथ थाना पुलिस को भी दी. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. वहीं रजत के भाई राहुल पांडे की तहरीर पर बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

पाकिस्तान पर जमकर बरसे सदर MLA देवेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में लिया भाग

वहीं एसएसपी ने बताया है कि राहुल पांडे की तहरीर पर एक मुकदमा आज दर्ज कराया गया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि कुछ दिन पूर्व भी उन्होंने लव मैरिज की है जिससे उसके ससुराली जन रंजिश मानते हैं और उन्होंने ही यह हमला कराया है।

LIVE TV