सबसे सस्ती कार Renault Kwid को मिले ये खास फीचर, जानें क्या होंगे बदलाव…

Renault Kwid को भारत में साल 2015 में लॉन्च किया गया था, रेनो का यह मॉडल अब तक का सबसे हिट मॉडल रहा है।
Renault ने Kwid में फिलहाल कुछ अपडेट किए हैं जिनमें एसयूवी जैसे दिखने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सबसे खास है। जो इस सेगमेंट में पहली बार दिया जाएगा।

इससे पहले यह इन्फोटेनमेंट सिस्टम रेनो के महंगे मॉडल में मिला करता था।

Renault Kwid
Renault ने नई कार में एक रिवर्स कैमरा और कुछ अन्य फीचर्स को भी शामिल किया है।
इसके अलावा कार में आगामी सरकारी कानूनों के तहत Kwid के सभी वेरिएंट में ABS और रियर पार्किंग सेंसर दिए जाएंगे।
इन फीचर्स के साथ रेनो की क्विड पूरी तरह से हाल ही में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Wagon R की प्रतिद्वंद्वी बन गई है।
जिसमें भी कंपनी ने Apple CarPlay और Android Auto से लैस इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो Maruti के नए SmartPlay Studio सिस्टम के साथ आता है।

खबरों की मानें तो Renault जल्द ही Apple CarPlay और Android Auto फीचर के साथ अपने सभी मॉडल अपडेट कर लेगी।

क्विड ( Kwid ) के 1.0 लीटर वर्जन और एएमटी वेरियंट के साथ ही खुरदरा दिखनेवाला क्लाइंबर वर्जन भी मौजूद है।
इसका इंजन 5678 आरपीएम पर 53 एचपी और 4386 आरपीएम पर 72 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
कार एक लीटर में 25.17 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है। जो कि किसी भी कार से सबसे ज्यादा है। कम कीमत की इस कार में प्रीमियम लुक और बड़ा इंटीरियर,टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसा शानदार फीचर्स  दिये गए हैं।
रेनो क्विड का मेंटेनेंस भी आपकी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालेगा। रेनो क्विड के मेंटेनेंस की बात करें तो इस कार पर सर्विस के दौरान मात्र 2000 रुपये तक का खर्च आता है।
ड्रग माफिया एल चापो विटामिन बता कर नाबालिग लड़कियों का करता था रेप

Kwid की कीमत 2.97 लाख रुपए से शुरू होती है जो 4.60 लाख रुपए तक जाती है। इस कार के बाजार में 8 वेरिएंट उपलब्ध है, जिसमें चार 0.8-लीटर मैनुअल, दो 1.0-लीटर मैनुअल और दो 1.0-लीटर एएमटी वेरिएंट शामिल हैं।

LIVE TV