
सिम्पल बनाने का ऐलान किया। कंपनी ने टाटा पंच के एडवेंचर और एडवेंचर S वैरिएंट्स को पूरी तरह बंद कर दिया, जबकि नेक्सन से रेड कलर ऑप्शन हटा दिया गया। टियागो NRG और स्टैंडर्ड टियागो से एरिजोना ब्लू कलर गायब। ये बदलाव 2025 लाइनअप का हिस्सा हैं, ताकि हाई-डिमांड वैरिएंट्स पर फोकस बढ़े और वेटिंग पीरियड कम हो।
टाटा पंच अब प्योर, एडवेंचर S, एक्म्प्लिश्ड और क्रिएटिव जैसे चुनिंदा ट्रिम्स में उपलब्ध होगी। बंद हुए एडवेंचर वैरिएंट में 3.5 इंच इंफोटेनमेंट, स्टीयरिंग कंट्रोल्स, पावर विंडोज और रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर्स थे, जबकि एडवेंचर S में सनरूफ, ऑटो हेडलैंप्स और रेन-सेंसिंग वाइपर्स अतिरिक्त थे। अब ग्राहकों को हाई स्पेक वैरिएंट्स की ओर जाना पड़ेगा, जहां 10.25 इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एपल कारप्ले, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे।
नेक्सन में रेड कलर की कम डिमांड के चलते उसे डिस्कंटिन्यू किया गया, लेकिन डार्क और रेड डार्क एडिशन्स बरकरार हैं। टियागो NRG के मिड वैरिएंट्स XZ और XZA भी बंद, साथ ही एरिजोना ब्लू कलर हटा।
ये बदलाव प्रोडक्शन को एफिशिएंट बनाने और ग्राहकों को जल्द डिलीवरी देने के लिए हैं। टाटा पंच कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, जो पेट्रोल (20.09 kmpl) और CNG (26.99 km/kg) दोनों में धूम मचा रही है।
इंजन स्पेक्स बरकरार: पंच में 1.2L पेट्रोल (87 PS/115 Nm) और CNG (72 PS/103 Nm)। अगर आप एडवेंचर वैरिएंट्स प्लान कर रहे थे, तो अब स्टॉक चेक करें या हाई ट्रिम्स चुनें। टाटा जल्द पंच फेसलिफ्ट भी ला रही है, जिसमें नेक्सन जैसा डिजाइन और ज्यादा फीचर्स आएंगे।



