ये है पहली भारतीय मोटरसाइकिल जिसने Antarctica पर पहुँच बनाया रिकॉर्ड…

हाल ही में तीन बाइक सवार ने बजाज डोमिनार मोटरसाइकिल से 51,000 किलोमीटर की सवारी की है। खास बात यह है कि इन्होंने इस सफर में 99 दिनों में 3 महाद्वीपों को कवर किया।

उन्होंने इस सवारी में दुनिया की खतरनाक सड़कों का सामना किया। जिसमें वो प्रतिदिन करीब 515 किमी का सफर तय करते थे। इस सवारी के बाद, बजाज डोमिनार अंटार्कटिका के जमे हुए महाद्वीप पर सवारी करने वाली पहली भारतीय मोटरसाइकिल बन गई है।

बजाज डोमिनार

इन तीनों सवारों में दीपक कामथ, अविनाश पीएस और दीपक गुप्ता शामिल रहे। जो जेम्स डाल्टन हाईवे, आर्कटिक सर्कल, संयुक्त राज्य अमेरिका, डेम्पस्टर हाईवे, आर्कटिक सर्कल, कनाडा, अटाकामा रेगिस्तान, चिली के पैन-अमेरिकी अनुभाग और बोलिविया के डेथ रोड आदि खतरनाक सड़कों से गुजरे।

लॉन्च होने के समय से ही बजाज डोमिनार देश की सबसे सस्ती एडवेंचर टूरर बाइक है, बजाज डोमिनर 400 में 373 सीसी का सिंगल-सिलिंडर लिक्विड कूल्ड वाला फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है।

अगर आप भी करते हैं एप्पल ग्रुप facetime तो हो जायें सावधान, आ गया है नया बग…

जो 35पीएस की पावर और 35 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबाक्स से लैस किया गया है। बाइक की टॉप स्पीड 160 किमी है।

बजाज ऑटो जल्द ही डोमिनार 400 को भारतीय बाजार के लिए अपग्रेड करेगा। 2019 बजाज डोमिनर की कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है।

बात करें कीमत की तो इस समय मौजूदा बाइक की कीमत 1.42 लाख रुपए है। वहीं उम्मीद है 2019 अपडेटेड मॉडल की कीमत में 6 से 7 हजार तक का इजाफा हो सकता है।

LIVE TV