सनी लियोनी की फिल्म ‘तेरा इंतजार’ का मोशन पोस्टर लॉन्च
मुंबई। सनी लियोनी की फिल्म ‘तेरा इंतजार’ का मोशन पोस्टर लॉन्च हुआ है। मोशन पोस्टर को सनी और अरबाज खान ने सोशल मीडिया पर लॉन्च किया है। इस मोशन पोस्टर में सनी लियोनी के साथ अरबाज खान भी नजर आए हैं।
यह फिल्म अमन मेहता और बीजल मेहता द्वारा प्रोड्यूस की गई है। राजीव वालिया द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: जो कुछ भी करता हूं उसमें उत्साह खोज लेता हूं : राणा दग्गुबाती
फिल्म का पूरा नाम ‘तेरा इंतजार – सर्च फॉर लव बिगिंस’ है। नाम के मुताबिक फिल्म एक लव स्टोरी है। पोस्टर में सनी काफी सीरियस लुक में नजर आ रही हैं।
अबतक सनी अपने करियर में कई फिल्में कर चुकी हैं। हाल ही में इमरान हाशमी के साथ उनका आईटम सॉन्ग ‘पिया मोरे’ लॉन्च हुआ है। ‘पिया मोरे’ फिल्म बादशाहो का नया गाना है। इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ में सनी का आईटम नम्बर काफी फेमस हुआ था। सनी ने फिल्म रईस में ‘लैला’ गाने पर आईटम नम्बर किया था।
यह भी पढ़ें: ‘द ओरिजिनल्स’ का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं नीना दोब्रेव
सनी और अरबाज पर्दे पर पहली बार साथ में नजर आएंगे। सनी और अरबाज की ‘तेरा इंतजार’ एक म्यूजिकल-रोमांटिक फिल्म होगी। फिल्म के पोस्टर को देखकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि फिल्म में अरबाज पेंटर के किरदार में नजर आ सकते हैं।
Search for love begins.. #TeraIntezaar official motion poster is OUT Now! Watch me & @arbaazSkhan in https://t.co/r4HHD21Vuh
— Sunny Leone (@SunnyLeone) August 4, 2017
Ab khatam hua intezaar, the official motion poster of #TeraIntezaar is out with gorgeous @SunnyLeone @arbaazSkhan https://t.co/j3dnCI32tZ ?
— Arbaaz Khan (@arbaazSkhan) August 4, 2017