जो कुछ भी करता हूं उसमें उत्साह खोज लेता हूं : राणा दग्गुबाती

राणा दग्गुबातीचेन्नई। ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी में एक राजा और ‘गाजी’ में एक नौसेना अधिकारी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता राणा दग्गुबाती ने कहा कि वह अपनी फिल्मों में कुछ नया और अलग खोजकर अपने उत्साह को बनाए रखते हैं। राणा का यह उत्साह उनकी आगामी तेलुगू फिल्म ‘नेने राजू नेने मंत्री’ के लिए भी बरकरार है।

यह भी पढ़ें:- जन्मदिन विशेष : लता दी को हमेशा खलती है किशोर दा की कमी

राणा ने कहा, “मैं हमेशा कुछ अलग करने की चाह रखता हूं। मैंने अपनी पहली फिल्म ‘लीडर’ में एक राजनेता की भूमिका निभाई थी। मैं जो कुछ भी करता हूं मुझे उसमें कुछ नया खोजना अच्छा लगता है। ‘बाहुबली’ का हर दिन उत्साह से भरा होता था। वहीं, ‘गाजी’ कम बजट में बनी एक महत्वकांक्षी फिल्म थी।”

तेजा निर्देशित ‘नेने राजू नेनू मंत्री’ में क्या उत्साहवर्धक लगा, “इस पर उन्होंने कहा, तेजा ने मुझसे ‘गाजी’ के अंत और ‘बाहुबली-2’ की शूटिंग के शुरुआती दिनों में इस विषय के साथ संपर्क किया। हमने आठ महीनों के दौरान चरित्र (जोगेंद्र) को विकसित किया। यह एक राजनेता की विशुद्ध व्यावसायिक कहानी है, लेकिन इसे कला फिल्म की तरह पेश किया गया है।”

‘नेने राजू नेनू मंत्री’ 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। यह तमिल व मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी।

फिल्म की कई चीजें अभिनेता व तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एम. जी. रामचंद्रन (एमजीआर) से मिलती हैं। इस बारे में पूछे जाने पर राणा ने स्पष्ट करते हुए कहा, “तेजा एमजीआर के बड़े प्रशंसक रहे हैं। एमजीआर उनके प्रेरणास्रोत रहे हैं। एमजीआर की महानता और एक फिल्म स्टार से नेता बनने की उनकी यात्रा ने वाकई में उन्हें प्रेरित किया। लेकिन फिल्म एमजीआर के जीवन पर आधारित नहीं है।”

यह भी पढ़ें:-Movie Review- बहुत कुछ कहती है ‘गुड़गांव’ की खामोशी, डायलॉग से ज्यादा दमदार एक्सप्रेशन

राणा दग्गुबाती ने कहा, “फिल्म वास्तविक घटनाओं की तरह लगेगी, लेकिन यह काल्पनिक होगी। जब हम ‘गाजी’ पर काम कर रहे थे तो हमें पता था कि यह एक सच्ची घटना थी, लेकिन कोई नहीं जानता था कि वास्तव में क्या हुआ, क्योंकि सब कुछ गोपनीय था। लेकिन हमने यह सुनिश्चित किया कि फिल्म में जो कुछ भी है, वह वास्तविक लगे।”

इस फिल्म के कलाकारों में काजल अग्रवाल, कैथरीन ट्रेसा, आशुतोष राणा और नवदीप शाामिल हैं।

LIVE TV