मोदी ने दिया ऐसा शॉक कि हंसना भूल जाएंगी रेणुका

नई दिल्ली लोकसभा में विपक्षियों को मुंहतोड़ जवाब देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में बोलना शुरू किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए एक फिर विपक्ष को करार जवाब दिया। राज्यसभा में मोदी जी के शब्दबाण विपक्षियों पर ऐसा आघात कर रहे थे कि विपक्षियों के पसीने छूट गए।

लोकसभा के बाद राज्यसभा में गूंजी मोदी की दहाड़, बिखर गईं विपक्ष की गिल्लियां

नरेंद्र मोदी

वहीं जब कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने बौखला कर शो करना शुरू किया ताकि मोदी जी के  शब्दबाणों को रोका जा सके तो उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू उन्हें चुप कराने लगे।

इस पर सहजता के साथ पीएम मोदी बोले कि इन्हें चुप न कराइए अध्यक्ष जी। रामायण सीरियल के बाद आज ऐसी हंसी सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यानी बातों ही बातों में मोदी जी ने राक्षसी से उनकी तुलना कर दी।

वहीं आधार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसका क्रेडिट लेने के लिए उतावली है। लेकिन यह 20 साल पहले तत्कालीन पीएम अटल बिहारी और गृह मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी का विजन था।

वित्त मंत्रालय भी नही जानता फरार माल्या पर कितना है लोन?

जीएसटी पर ध्यान लाते हुए पीएम बोले पहले आपने इसका विरोध किया। बाद में कहा कि इसे आपने शुरू किया।

नीम कोटिंग पर आपने कहा कि हमने शुरू किया, आपने सारी योजनाएं आधे में छोड़ दीं। इसका नुकसान ज्यादा होता है।

अब विदेश से यूरिया आता है तो उसकी भी नीम कोटिंग होती है। जब मैं सीएम था तो हर साल पीएम को यूरिया के लिए चिट्ठी लिखता था, जब मैं पीएम बना तब भी चिट्ठी आती थी, अब नहीं आती।

इसके साथ उन्होंने अपनी बातों में किसान आमदनी, स्वछता मिशन, महिलाओं की चिंता, महिला सुरक्षा, तीन तलाक, गरीब हित जैसे मुद्दों पर चर्चा की।

देखें वीडियो :-

LIVE TV