राजधानी में बढ़ता जा रहा बदमाशों का खौफ, 11वीं के छात्र को अगवाकर बेरहमी से पीटा
रिपोर्ट- सैय्यद अबू तलहा
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में दबंगों के हौसले अब इतने बुलंद हो चुके हैं की पुलिस का खौफ नहीं रहा 11वीं के छात्र को कुछ दबंगों ने एटीएम बूथ के बाहर से अगवा कर लिया अगवा करने के बाद युवकों ने छात्र को बेरहमी से पीटा और उसका वीडियो बनाया वीडियो में छात्र से दबंग युवक चप्पल चटवाते हुए नजर आ रहे हैं और बुरी तरह पीट रहे हैं। जानकीपुरम विस्तार में दबंगों ने इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया और पुलिस पूरी घटना से बेखबर रही।
मामला जानकीपुरम थाना क्षेत्र के जानकीपुरम विस्तार का है जहां 3 नवंबर को 11वीं के छात्र को कुछ दबंगों ने एटीएम बूथ के बाहर से अगवा कर लिया अगवा करने के बाद दबंग युवक छात्र को एकांत में ले गए और वहां पर उसको जमकर मारा पीटा।
चुनावी विवादों में घिरे खुरई के एसडीएम को हटाया
उसके बाद उसे चप्पल चटवाई और जान से मारने की धमकी भी दी दबंग युवकों ने पीड़ित छात्र से 5000 भी लूट लिए और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी के साथ मां के साथ रेप करने की धमकी दी।
वित्त मंत्री की ग्राम चौपाल में उठे गांव की बदहाली के मुद्दे, जल्द निरस्तारण का मिला आश्वासन
जब 1 दिसंबर को खुद दबंग युवकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल की उसके बाद वीडियो परिवार ने देखा तुरंत पीड़ित की मां जानकीपुरम थाने पहुंची और पांच लोगों को नामजद कर एफ आई आर दर्ज कराई। पीड़ित छात्र की मां का कहना है दबंग युवक हमेशा ऐसी हरकत करते रहते थे। स्कूल के बाहर खड़े होकर सबसे वसूली करते थे और धमकाते थे।