नोटबंदी के कारण गिर रही है आर्थिक रफ्तार : ममता बनर्जी

नोटबंदी के कारणकोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में शुक्रवार को कहा कि नोटबंदी के कारण आर्थिक रफ्तार घटी है और उद्योगों को परेशानी हो रही है। बनर्जी ने सम्मेलन के पहले दिन अपने संबोधन में कहा, “हमें नोटबंदी और पुर्नमुद्रीकरण के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उद्योगों को परेशानी हो रही है। सच्चाई यह है कि इसके कारण अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी हुई है।”

उन्होंने नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के आठ नवंबर के नोटबंदी के निर्णय के बारे में कहा, “कई उद्योग नकद भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। जिन उद्योगों को परेशानी हो रही है, उनमें लघु उद्योग, असंगठित क्षेत्र, व्यापारी और किसान प्रमुख हैं।”

यह भी पढ़ें :- मोदी से जंग के लिए केजरीवाल ने लिया हिन्दू योद्धा का सहारा, फिर भी मिली सबसे बड़ी हार

बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार उद्योगों को हर किस्म की राहत दे रही है। उन्होंने कहा, “मैं उद्योगपतियों से बंगाल आने की अपील कर रही हूं। व्यापारियों को हर तरह की राहत दी जाएगी।”

यह भी पढ़ें :- झूठा विज्ञापन देना केजरीवाल को पड़ा महंगा, शिकायत पर पुलिस से रपोर्ट तलब

बनर्जी नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में अग्रणी रही हैं। उन्होंने राज्य में कई रैलियां की, जबकि पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस नोटबंदी के खिलाफ तीव्र राजनीतिक अभियान चला रही है।

LIVE TV