मोदी से जंग के लिए केजरीवाल ने लिया हिन्दू योद्धा का सहारा, फिर भी मिली सबसे बड़ी हार

महाराणा प्रताप का वंशजनई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों अपने ही एक ट्वीट के कारण लोगों की हंसी का पात्र बन गये हैं। दरअसल केजरीवाल ने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को महाराणा प्रताप का वंशज बताया था। केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद इस सोशल साइट पर लोगों के एक के बाद एक सैकड़ों ट्वीट आने लगे जिसमें लोगों ने केजरीवाल का समर्थन दिखाने के बजाय उन्ही का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।

केजरीवाल ने जिस ट्वीट को रिट्वीट किया था, उसमें लिखा था कि ‘द्वन्द कहां तक पाला जाये, युद्ध कहां तक टाला जाये, तू हैं वंशज महाराणा का, फेंक जहां तक भाला जाए…!’ इस ट्वीट को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री का लोगों ने जमकर मजाक बनाया है। लोगों ने केजरीवाल के साथ साथ सिसोदिया पर भी निशाना साधा है। ट्वीट्स में किसी ने सिसोदिया को जयचंद तो किसी ने औरंगजेब का वंशज करार दिया है।

ट्वीट में एक शख्स ने लिखा, ‘कितने धर्म बदलोगे भाई! तिलक लगा लिये तो महाराणा के वंशज और टोपी पहन लिए तो औरंगजेब के वंशज।’ वहीं दूसरे ने लिखा है कि ‘क्या भला फेंकेगा इसे तो रायता फैलाने में ही मजा आता है,और इसकी तुलना राणा से मत करो ये जयचंद है ।

एक ट्वीट में लिखा था कि सिसोदिया महाराणा के वंशज नहीं बल्कि हाफिज सईद, कन्हैया, बरखा दत्त जैसे भारत विरोधियों के चेले हैं। वहीं दूसरे ने लिखा कि हमारे देश में ऐसे ही जयचंद हुए हैं जिनकी वजह से ही राणा सांगा हारा था।

दरअसल टॉक टू AK कार्यक्रम में गड़बड़ियों को लेकर सिसोदिया का नाम आया है। जिसपर उनकी सीबाआई जांच होगी। इस मामले पर सिसोदिया और केजरीवाल पहले भी ट्वीट करके मोदी पर निशाना साध चुके हैं। वहीं खबरों की माने तो केजरीवाल और सिसोदिया पर ऐसे ट्वीट्स को मोदी समर्थकों के गुस्से के रूप में ही देखा जा रहा है।

LIVE TV