निर्भया केस पर फिर टल सकती है फांसी, प्रशासन ने 5 अप्रैल तक मांगी रिपोर्ट
फांसी की सजा टालने के लिए निर्भया के एक दोषी पवन का दांव उलटा पड़ रहा है. मंडावली जेल में पिटाई के मामले में दोषी पुलिसवालों पर एफआईआर की मांग पर कड़कड़डूमा अदालत ने 8 अप्रैल तक जेल प्रशासन से एक्शन टेकन रिपोर्ट तलब की है.
हालांकि अदालत ने स्पष्ट कर दिया है कि इस आदेश का असर निर्भया के दोषियों की फांसी की सजा पर कतई नहीं पड़ेगा. पवन ने अपनी अर्जी में कहा था कि दो पुलिस कर्मियों ने उसे बुरी तरह से मारा था, जिससे उसके सिर में टांके आए थे.