जौनपुर में रेलवे की लापरवाही का वीडियो वायरल, खुले गेट से गुजर गयी ट्रेन

REPORT:- RAJ SAINI/JAUNPUR

जौनपुर में रेलवे विभाग का बड़ी लापरवाही का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वायरल विडियो जिले के लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर स्थित मातापुर रेलवे क्रासिंग का बताया जा रहा है। जहां पर खुले गेट से एक ट्रेन गुजर गयी।

ट्रेन का video वायरल

रेल विभाग की यह लापरवाही देखकर मौके पर मौजूद जनता आश्चर्य चकित हो गयी। फिलहाल यात्री किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाकर इधर उधर भाग लिए ट्रेन गुजरने के बाद आगे बढ़ी। यह वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रेल विभाग में हड़कंप मच गया है।

पेट्रोल के बढ़ते दामों ने लोगो को किया हैरान , जाने आज की कीमत…

लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर स्थित मातापुर रेलवे क्रासिंग पर पर आज बुरी तरह से जाम लग गया इसी बीच जब तक गेट मैन रेलवे ट्रैक से जाम  को साफ कराकर गेट बंद करता इसी बीच इन्दौर पटना ट्रेन आ गयी ट्रेन पास आता देख यात्री इधर उधर भाग अपनी जान बचायी।

इस मामले पर स्टेशन मास्टर ने बताया कि टेक्निकल कारणो से गेट बंद नही हो पाया था जिसके कारण गेट मैन ने ट्रेफिक रोककर ट्रेन  को पास कराया।

LIVE TV