मैडम तुसाद म्यूजियम में शर्टलेस हुए जस्टिन बीबर
लंदन| हॉलीवुड फेमस सिंगर जस्टिन बीबर का बिना शर्ट पहने हुए मोम का पुतला लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया है।
उनके ‘परपज वर्ल्ड टूर’ के मद्देनजर इसे लगाया गया है।
यह भी पढ़ें; हॉलीवुड के ये सिंगर बनने वाली हैं तीसरे बच्चे की माँ
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक, प्रमोशनल वीडियो में बीबर का पुतला बारिश में भीगा हुआ दिखाया गया है और बैकग्राउंड में उनका गाना ‘सॉरी’ बज रहा है।
यह भी पढ़ें; आपकी दुआ से ही ये दस रावण कभी नहीं मरेंगे
जस्टिन बीबर का मोम का पुतला
चार फीमेल डांसर की परफॉरमेंस के बाद इस पुतले का अनावरण करते दिखाया गया है।
मैडम तुसाद की ओर से जारी बयान के मुताबिक, “बीबर (22) का पुतला बिना शर्ट का है जिसमें उनकी शानदार बॉडी आकर्षित कर रही है। बीबर के टैटू जो उनकी पहचान हैं, उन्हें भी सावधानी के साथ बनाया गया है। ड्रॉप-क्रोच शॉर्ट्स और टार्टन लांग जॉन्स के साथ सफेद बंदाना भी पहनाया गया है।”