गूगल की न्यूयॉर्क में 1 अरब डॉलर निवेश की योजना

सैन फ्रांसिस्को| गूगल ने खुलासा किया है कि वह न्यूयॉर्क में नए कार्यालयों के निर्माण के लिए एक अरब डॉलर का निवेश करेगा। अमेजॉन और एप्पल की विस्तार योजनाओं के बाद गूगल ने यह ऐलान किया है।

google-mountain

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, कंपनी के ब्लॉग पर गूगल के वाइस प्रेसिडेंट और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर रूथ पोराट ने कहा कि नए कैंपस का नाम गूगल हडसन स्क्वायर होगा, जो 158,000 वर्गमीटर क्षेत्र में बनेगा और यह मैनहट्टन के सोहो और ग्रीनवकि विलेज के बीच में होगा।

2018 में छाया रहा कृषि-संकट का मसला, जानें क्या क्या हुआ…

LIVE TV