कबाली को मिला नया रजनीकांत, रियल लाइफ मे बचाई लड़की की इज्‍जत

कबालीचेन्‍नई। कबाली को रिलीज हुए कुछ ही घंटे हुए हैं और इस फिल्‍म ने धूम मचा दी है। अब कबाली के आफ्टर इफेक्‍ट से जुड़ी एक घटना के बारे में भी जान लीजिए। राजनीकांत का एक फैन वसंत पॉल कबाली का फर्स्‍ट डे फर्स्‍ट शो देखकर लौट रहा था। रास्‍ते में उसने गैंगरेप का शिकार होने से एक लड़की को बचाया।

कबाली देखकर लौट रहा था वसंत पॉल

वसंत के अनुसार यह घटना तब घटी जब वह फिल्‍म देखकर घर लौट रहा था। एयरपोर्ट रोड पर ट्रैफिक जाम होने के कारण उसने दूसरे रास्‍ते का चुनाव किया, जो इतनी भीड़भाड़ से भरा नहीं था। कुछ दूर जाने पर उसे किसी के चीखने की आवाज सुनाई दी। उसने सोचा कि यह किसी जानवर की आवाज है। जब उसने ध्‍यान से सुना तो उसे अहसास हुआ कि यह एक औरत की चीख है। वह उस आवाज की तरफ बढ़ा।

वसंत के अनुसार जब वह वहां पहुंचा तो नजारा देख दंग रह गया। तीन लड़के एक लड़की के साथ रेप करने की कोशिश कर रहे थे। वसंत के विरोध करने पर उन तीनों बदमाशों ने हमला बोल दिया। उन लोगों ने वसंत के गले में रस्‍सी डाल कर उसे मारने की कोशिश की। इसी खींचतान के बीच एक रिक्‍शावाला भी वहां पहुंच गया। उसने वसंत के साथ मिलकर इन तीनों लड़कों की पिटाई कर।

इस लड़ाई झगड़े के बीच लड़की वहां से भाग निकली। वसंत के अनुसार जब यह घटना हुई, वहां आस-पास कोई पुलिस वाला नहीं था। वसंत का कहना है कि वह और उसके दोस्‍त उन लड़कों की तलाश कर रहे हैं।

LIVE TV