
कन्नौज जिले में देर रात पुलिस की जीप में तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक सिपाही की मौत हो गयी जबकि एक दरोगा व 3 सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसे के समय जीप में 1 दरोगा व 4 सिपाही सवार थे।
सभी फर्रुखाबाद जिले से दबिश कर लौट रहे थे तभी गुरसहायगंज कोतवाली के फर्रुखाबाद समधन रोड पर तेज रफ़्तार ट्रक पुलिस की जीप में टक्कर मारकर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस व स्थानीय लोगो ने घायल पुलिस के जवानों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां 3 सिपाहियों की हालत खराब होने पर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
घटना गुरसहायगंज कोतवाली इलाके की है यहां सदर कोतवाली की सरायमीरा चौकी में तैनात विनीत उपाध्याय अपने 4 पुलिस कर्मी साथियों के साथ फरुर्खाबाद जनपद में दबिश देकर लौट रहे थे.
मासूम बच्चे पर दो मां का दावा दो माह बाद न्यायालय ने मासूम को असली मां तक पहुंचाया
तभी समधन रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल दरोगा विनीत उपाध्याय व घायल सिपाहियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कन्हैया कुमार नाम के सिपाही ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृत सिपाही कन्हैया कुमार फिरोजाबाद जिले के मिठुना गाँव का रहने वाला था वह 18 जुलाई 2018 को भर्ती हुआ था और कन्नौज जिले में 28 जनवरी 2019 को पोस्टिंग हुई थी।
घटना के बाद मृतक सिपाही के घर पर सूचना दे दी गयी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।