ईरान के मिसाइल कार्यक्रम पर विचार-विमर्श नहीं हो सकता : विदेश मंत्री
तेहरान| ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ का कहना है किईरान का मिसाइल कार्यक्रम रक्षात्मक उद्देश्यों के लिए है और देश इस पर कोई चर्चा नहीं करेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जरीफ ने शनिवार को प्रेस टीवी को बताया, “मुख्य रूप से ईरान की मिसाइलें रक्षा उद्देश्यों के लिए हैं और हमें उनकी जरूरत है।”
उन्होंने कहा, “इसके अलावा हम किसी अन्य देश की तुलना में इस क्षेत्र में सैन्य खर्चो के लिए संसाधनों का इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है कि हमने पहले से ही घोषणा कर रखी है कि हमारे मिसाइल कार्यक्रम पर विचार नहीं किया जा सकता।”
जरीफ फिलहाल दोहा फोरम 2018 में भाग लेने के लिए कतर में हैं।
6 वर्ष बाद भी फांसी पर नहीं लटका निर्भया का आरोपी, मां, पिता को आज भी हैं इंतजार
उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के एक दिसंबर को ईरान पर लगाए आरोपों पर किए गए एक सवाल के जवाब में दोहा में यह टिप्पणी की जिसमें पोम्पियो ने दावा किया था कि ईरान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) संकल्प 2231 का उल्लंघन कर मध्यम श्रेणी की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है।