असलहे के दम पर बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर की लूटपाट
REPORT-SHADAB KHAN
शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बीती रात एक शिक्षक के घर बदमाशो ने डकैती डाल पुलिस को चुनौती दी है।छत के रास्ते घुस बदमाश ने असलहों के बल पर शिक्षक और उनके परिजनों को बंधक बना लिया। यही नही तमन्चे के हमले से शिझक को घायल कर दिया और बन्धक बनाकर लाखो के जेबरात और कैश लूट लिया।
घटना थाना जलालाबाद में फर्रुखाबाद रोड के गुनारा गांव की है जहां शिक्षक महेश सैनी के घर रात छत के रास्ते बदमाश घुस आये। बदमाशो ने असलहों के बल पर महेश और उनके परिजनों को बंधक बना लिया।
बट से सिर वार हमला करके घर में रखे लाखो के रुपये जेवर,कैश और सामान लूट लिया। इस दौरान विरोध करने पर उन लोगों से मारपीट भी की। यही नही बदमाशों ने महेश के घर के नीचे बनी दुकान की चाबी भी ले ली और दुकान से पांच टीवी भी निकाल बदमाश फरार हो गये।
हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल बने मुस्लिम कांवड़िए से की मारपीट मारपीट
बदमाशों के जाने के बाद सूचना दिये जाने पर फारेंसिक टीम मौके पर पहुचकर छानबीन कर रही है। घटना से जहां शिक्षक का परिवार सहमा हुआ है वहीं मुख्य मार्ग पर हुई डकैती की इस घटना से लोग भी दहशत में हैं।