हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल बने मुस्लिम कांवड़िए से की मारपीट मारपीट

रिपोर्ट- सचिन त्यागी

बागपत:एक तरफ जहां जय श्री राम बोलने को लेकर तमाम तरह के मामले आये दिन सामने आ रहे है और वीएचपी नेत्री साध्वी प्राची के मुस्लिम विरोधी बयान के बाद बागपत का एक मुस्लिम युवक हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल बना और वह हरिद्वार से कांवड़ लाया था।

जिसका वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल होने के बाद जब युवक अपने गांव पहुंचा तो मुस्लिम समुदाय के ही दबंगो ने उसके साथ मारपीट करते हुए परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी जिसके बाद दहशतजदा युवक कोतवाली बडौत पहुंचा और आरोपियो के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है फिलहाल पुलिस के अधिकारी मामले की तफ्तीश में जुटे है।

दरअसल आपको बता दे कि मामला कोतवाली बडौत इलाके का है जहां बड़का गांव में रहने वाला युवक इरशाद ने अपने हिन्दू दोस्तो को कांवड़ लाने जाते हुआ देखा तो उसके मन मे भी कांवड़ लाने की आयी और वह बजी अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार उनके साथ चला गया और वहां से वह कांवड़ियों की वेषभूसा में उनके साथ भगवान भोले नाथ की कांवड़ ओर गंगाजल लेकर उनके साथ चल पड़ा और उसने जलाभिषेक बागपत के परशुरामेश्वर महादेव मंदिर में किया।

वहीं मुस्लिम शिवभक्त का वीडियो भी शोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ जिसमें वह भोले की वेशभुसा में है और अपने दोस्तों के साथ बम – बम के जयकारे लगा रहा है जिसका वीडियो वायरल होने के बाद गांव के मुस्लिम दबंगो में युवक के खिलाफ आक्रोश भड़क उठा कि वह कांवड़ क्यो लाया।

रिसर्च में हुआ खुलासा ! पीरियड्स में दर्द होने के बावजूद महिलाएं नहीं लेती हैं ऑफिस से छुट्टियां…

आरोपी जाकिर कई लोगो के साथ पहुंचा और उसके साथ मारपीट की ओर उसके मां बाप को भी पीटा और जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद से ही पूरा परिवार दहशत में है। पीड़ित युवक ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है वही सीओ बडौत मामले को आपसी विवाद बता रहे है और मामले की जांच करने की बात कह रहे है

LIVE TV