अगर आप भी बिस्तर पर खाना खाते हैं ,तो हो जाइए सावधान
आज आपको बताएगें कुछ अहम चीजें जिसका हमे कभी ध्यान नहीं देते और न कभी सोच सकते हैं की ऐसे कुछ चीजे होती हैं जो हम करते हैं पर सोच नहीं सकते हैं जिससे हमारे आर्थिक रूप से हानि हो सकती हैं | सबसे अहम चीज अपने बेडरूम में हमेशा आपका बिस्तर सहीं दिशा में होना चाहिए | सही दिशा दक्षिण दिशा एकदम सही होती हैं , ध्यान रहे पलंग दीवार के एकदम बीच में होना चाहिए |
कई ज्योतिषाचार्य का कहना हैं कि अगर रात को बिस्तर में सोने के बाद अपने बिस्तर को ऐसे ही छोड़ देते है और यह आदत दल लें क्योंकि यह आपके लिए बहुत सारी परेशानियों को न्योता देना होगा | हम अनजाने में ही बहुत सारी आदत होती हैं जिनके बारे में हमें पता नहीं होता हैं वहीं आदत हमे और घर में नुकसान देती |
आइए आपको बताते हैं हमे कौन-कौन चीजे नहीं करना चाहिए जिससे घर में नुकसान हो –
बिस्तर को सही रखें –
जब भी रात में अपने बिस्तर पर सोएं तो ध्यान रखें की आपका मुंह में कुछ भी खाने की चीज न हो | एक बात का ध्यान रखें की रात में सोने के बाद सुबह बिस्तर को ऐसे न छोड़े ऐसा करने से घर में पैसे आने की कमी होने लगती हैं , साथ ही आप आर्थिक रूप से कमजोर होने लगते हैं | सो के उठने के बाद कोशिश करें की बिस्तर एक भी सिलवट न आए |
बिस्तर में अभी न खांए कुछ-
बहुत लोगों की आदत होती बिस्तर पर पेपर बिछा खाना खाते हैं लेकिन यह बहुत गलत आदत होती हें बिस्तर पर कभी भी खाना नहीं खाना चाहिए , ग्रंथों में कहा गया हैं बिस्तर पर अन्न व कोई चीज खाना पीना नहीं खाना चाहिए | इससे कई बीमारियां को घेरती ही हैं और सही ही बरकत भी नहीं होती हैं |
बिस्तर के सामने आईना न लगाए-
बेडरूम में बिस्तर के सामने आईना एकदम न लगाए और साथ ही सो के उठने के बाद भी कभी आईना नहीं देखना चाहिए | शस्त्र के अनुसार बेड के सामने कभी आईना नहीं लगाना चाहिए | यह भी कहा गया हैं रात में सोने के बाद सुबह शीशा देखने से नेगटिव विटी हमारे ऊपर आ सकती हैं आती हैं