सड़क सुधार के लिए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे युवा

रिपोर्ट- गुरनाम सिंह

सितारगंज तहसील के नानकमत्ता (तपेड़ा) नगर के मुख्य चौराहे पर संत्सग भवन से लेकर नानकसागर डाम बैराज के पास मुख्य रोड तक सड़क में हुए बड़े-2 गड्डों के सुधारीकरण की मांग को लेकर युवा नेता व समाजसेवी प्रदीप वेदी के नेतृत्व में दर्जनों युवा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे । उनके समर्थन में पहुँचे पूर्व विधायक गोपाल सिंह राणा ने भी सड़क के गड्ढों को भरकर सड़क के सुधारीकरण करने की सरकार से  मांग की। युवाओं ने चेतावनी देकर कहा कि जब तक सड़क का सुधारीकरण नही होगा तब तक धरना जारी रहेगा।

भूख हड़ताल

सितारगंज तहसील के नानांकमत्ता (तपेड़ा) नगर को जोड़ने वाली सड़क बुरी तरह से टूटी (गड्डो) वाली होने के कारण आज से दर्जनों युवा प्रदीप वेदी के नेतृत्व में  भूख हड़ताल पर नगर के मुख्य चौराहे पर बैठ गए है।उनका कहना है कि सत्संग भवन से लेकर नानकसागर के पास मेन रोड को दोनो तरफ से नगर को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है।जिससे आने जाने वालों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।सड़क जगह-2 टूटकर बड़े-2गड्ढों में तब्दील हो गयी है। जिसको न तो दुबारा बनाया जा रहा है।ओर न ही कोई सरकार का नुमाइन्दा इस तरफ ध्यान दे रहा है। आने जाने वालों के साथ सड़क पर गड्डे होने के कारण हादसे होना आम बात हो गयी है।इसलिए हमारे द्वारा आज से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल(धरने) पर बैठ गए है। जब तक सरकार सड़क नही बनाएगी तब तक हम भूख हड़ताल(धरने) पर बैठे रहेंगे।

यह भी पढ़े: राममंदिर निर्माण और जनेऊधारी राहुल के धर्म पर सस्पेंस बना साध्वी प्राची के लिए चिंता का विषय

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक खटीमा गोपाल सिंह राणा ने भी पहुँचकर भूख हड़ताल पर बैठने वालों का समर्थन किया।उनका कहना था सड़क में इतने गड्ढे हो गए है।कि आम जन का नानकमत्ता नगर में पहुँचना मुश्किल हो गया है। प्रदेश सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। और सड़क का सुधारीकरण तुरंत होना चाहिए। जिससे नगर वासियो को आने जाने में दिक्कत न हो।

LIVE TV