एशियाई बाओ फोरम में हिस्सा लेंगे शी जिनपिंग

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एशिया के लिए बाओ फोरम में भाग लेंगे, जिसे एशियाई दावोस कहा जाता है। इसमें आर्थिक और राजनीतिक नेतृत्व की बैठक होती है। चीन के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ईसाई परिवार को पाकिस्तान में मिली मौत की सौगात, IS ने ली जिम्मेदारी

शी जिनपिंग

खबरों के अनुसार, इस फोरम का आयोजन चीन के हैनान द्वीप प्रांत के तटीय शहर बाओ में आठ से 11 अप्रैल तक किया जाएगा। इसका थीम ‘एन ओपन एंड इनोवेटिव एशिया फॉर अ वर्ल्ड ऑफ ग्रेटर प्रोसपेरिटी’ रखा गया है।

अमेरिका ने हाफिज को दिया 440 वोल्ट का झटका, अब भारत ने मारा नहले पे दहला

स्टेट काउंसर और विदेश मंत्री वांग यी ने समाचार वार्ता में कहा कि शी विकास के एक नए दर्शन पर उद्घाटन भाषण देंगे, जो दुनिया के व्यापक अवसर प्रदान करनेवाला होगा।

उन्होंने बताया कि चीन के राष्ट्रपति इस आर्थिक फोरम में भाग लेनेवाले नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। इस साल शी राष्ट्रपति के रूप में तीसरी बार इस बैठक में शामिल होंगे।

इस बैठक में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लागार्दे और फिलीपींस और आस्ट्रिया के राष्ट्रपति रॉर्डिगो दुदेर्ते और अलेक्जेंडर वान जर बेलेन भाग लेंगे।

इस फोरम में 2,000 से ज्यादा राजनीतिक और आर्थिक नेता शामिल होंगे, जिसमें चीन और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रमुख अधिकारी भी शामिल हैं।

देखें वीडियो :-

LIVE TV