निजी अस्पताल में निकाली गई महिला की किडनी, पीड़ित के समर्थन में उक्रांद

रिपोर्ट- संजय जोशी

रानीखेत। रानीखेत में एमएन श्रीवास्तव हास्पिटल में  किडनी निकालने के मामले को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने एफआईआर दर्ज नहीं होने तथा अभी तक मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश नहीं दिये जाने  पर नाराजगी जताते हुए  रानीखेत में जुलूस निकाला तथा मुख्यमंत्री को तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन भेजा।

प्रदर्शन

उक्रांद ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। गौरतलब है कि नैड़ी गांव निवासी खीम सिंह ने एमएन श्रीवास्तव हास्पिटल कालिका के वरिष्ठ सर्जन डॉ ओपीएल श्रीवास्तव पर उनकी पत्नी खष्टी देवी की  किडनी निकालने का आरोप लगाया। जिसका पत्र डीएम तथा एसएसपी को दिया गया है।

खीम सिंह ने  सर्जन डॉ ओपी एल श्रीवास्तव पर आरोप लगाया कि डाक्टर ने  परिजनों को बिना बताये उनकी पत्नी की किडनी निकाल दी जिसका पता उन्हें पत्नी का इलाज कराने पर दिल्ली के होली फैमली हास्पिटल  में चला।

यह भी पढ़े: आजम की मोदी को सीख, यह काम कर लीजिए नहीं तो आपका भी वहीं होगा जो पुराने सत्ताधीशों का हुआ

मामले की पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच की जा रही है। सर्जन डॉ ओपीएल श्रीवास्तव ने कहा कि पीड़िता के आरोप निराधार है। बायोप्सी की रिपोर्ट में  किडनी में टयूमर की पुष्टि हुई है डिस्चार्ज स्लिप में किडनी निकालने का जिक्र किया गया है। यह मामला नगर में चर्चाओं का विषय बना है।

LIVE TV