आजम की मोदी को सीख, यह काम कर लीजिए नहीं तो आपका भी वहीं होगा जो पुराने सत्ताधीशों का हुआ

रिपोर्ट- फहीम खान

रामपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान ने पीएम मोदी जी के उद्योगपतियों के साथ खड़े होने के बयान पर कुछ इस तरह पलटवार किया है। आजम खान ने कहा की अपनी बुराईयों को छुपाने के लिए दूसरे के गिरेबानो में झाका नहीं जाता। जो आरोप उन पर लग रहे है, उस का जवाब दे। आजम ने कहा कि अगर सत्ता पर राज करने वाले पहले के लोगों ने गलत काम नहीं किए होते जिन पर आज यह बाते कर रहे है। तो आज यह सत्ता में आते कैसे इसीलिए सत्ता में आये है। लेकिन वो ही काम अगर आप कर रहे है। जो सत्ता से जाने वालो ने किये थे। तो आप को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है, आप भी चले जायेगे।

azam khan

आजम ने कहा देश को भी मालूम है। कौन क्या करता है।  यह 4 साल बाद बताने की जरुरत नहीं है। कौन क्या कर रहा है। सब को पता है। इन सफाइयों से कोई काम चलने वाला नहीं है। नौकरी दीजिए बातों को इधर उधर करने की जरुरत नहीं है। नौजवानो को नौकरी दे। रोज़गार दे काम दे। देश का पैसा जो लूट कर उनके दोस्त लोग देश से बाहर ले गये है। उसे वापस लाये। दोस्तियां भी कम करेऔर देश में  ज्यादा रहे।

यह भी पढ़े: जब मुलायम के ‘अमर’ की पीएम मोदी ने सुनाई ‘गाथा’

पूर्व मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि पता नहीं उद्योगपति थे या दल्ले थे वो तो दल्लो का काम होता है इस तरह की बातो का राज़ खोलने का, बताने का , बाथरूम में कितने सीटे लगी है ये बताने का ,बैडरूम में कितनी चादरे बदली गयी है ये तो काम दल्लो का होता है। प्रधानमंत्री जी को इस स्तर से थोड़ा दूर रहना चाहिए। क्यों के जो लोग कल के लोगो की चादर देख रहे थे कही ऐसा ना हो आपकी चादर पर भी उनकी नज़र हो।

 

LIVE TV